भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के बाद कहा कि उनका एक सपना पूरा हो गया है। दीप्ति ने कहा कि मेरा सपना था कि इस पुरस्कार के लिए लिस्ट में मेरा नाम भी शामिल हो और अब इसे पाकर मैं बहुत खुश हूं।
उन्होंने कहा, ''मैंने शुरू से ही बहुत कड़ी मेहनत की है। इसमें मेरे परिवार के लोगों ने भी मेरा भरपूर साथ दिया है। मैं इस दिन का इंतजार कर रही थी कि मुझे भी यह अवॉर्ड मिले। मेरे लिए यह एक बेहतरीन पल है।''
यह भी पढ़ें- IPL 2020 : विराट कोहली ने कबूला, 5 महीने बाद बल्ला पकड़ते हुए लग रहा था डर
दीप्ति ने कहा, ''इस पुरस्कार के बाद मेरी जिम्मेदारियां और अधिक बढ़ गई है। मैं अब पहले से अधिक कोशिश करुंगी कि देश के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करूं। मेरा एक सपना था जो अब पूरा हो गया है।''
आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वर्जुअली सभी खिलाड़ियों को यह पुरस्कार वितरित किया। भारत के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के 115वीं जन्मदिवस के अवसर पर कुल 74 एथलीटों को सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें- पोलार्ड की तूफानी पारी के दम पर ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने दर्ज की लगातार छठी जीत
अर्जुन अवॉर्ड उन खिलाड़ियों को दिया जाता है जो एक साल में किसी खेल विषेश में असधारण और बेहतरीन किया हो। इस पुरस्कार के साथ खिलाड़ी को 15 लाख रुपए की राशि भी दी जाती है। वहीं खेल रत्न से सम्मानित होने वाले खिलाड़ी 25 लाख रुपए दिए जाते हैं।
दीप्ति शर्मा भारत के लिए अबतक कुल 54 वनडे और 48 टी-20 मैच खेल चुकी है। वनडे में उन्होंने टीम के लिए 64 विकेट लेने के साथ 1417 रन भी बनाए हैं।
वहीं टी-20 में उन्होंने 53 विकेट लिए हैं। इसके साथ बल्लेबाजी करते हुए दीप्ति ने इस फॉर्मेट में 423 रन भी बनाए हैं।
Latest Cricket News