A
Hindi News खेल क्रिकेट पाक क्रिकेटरों को रमीज राजा की नसीहत, कहा- 2 मिनट लगते हैं किसी की पतलून उतारने में

पाक क्रिकेटरों को रमीज राजा की नसीहत, कहा- 2 मिनट लगते हैं किसी की पतलून उतारने में

कोरोना वायरस महामारी के कारण जब से क्रिकेट ठप्प पड़ा है तभी से दुनिया भर के क्रिकेटर की सोशल मीडिया पर सक्रियता ज्यादा बढ़ गई है। पाकिस्तान के क्रिकेटर भी अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से फैंस और साथी खिलाड़ियों से बातचीत कर रहे हैं।

<p>पाक क्रिकेटरों को...- India TV Hindi Image Source : TWITTER: @IRAMIZRAJA पाक क्रिकेटरों को रमीज राजा की नसीहत, कहा- 2 मिनट लगते हैं किसी की पतलून उतारने में 

कोरोना वायरस महामारी के कारण जब से क्रिकेट ठप्प पड़ा है तभी से दुनिया भर के क्रिकेटर की सोशल मीडिया पर सक्रियता ज्यादा बढ़ गई है। पाकिस्तान के क्रिकेटर भी अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से फैंस और साथी खिलाड़ियों से बातचीत कर रहे हैं। इस इस दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तरफ से कई ऐसे विवादास्पद बयान भी आए जिन्होंने क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरी। इसी मुद्दे पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रमीज राजा ने अपनी राय रखी और पूर्व खिलाड़ियों को इस तरह के बयानों से  बचने की सलाह दी।

रमीज राजा ने अपने यू्ट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, "माइक जो है वो बहुत ही पावरफुल मीडियम है। 2 मिनट लगते हैं किसी की पतलून उतारने में। इसलिए हमें खास ख्याल रखने की जरूरत है कि जब हम किसी के बारे में बात करें तो सलीके और तरीके से बात करें। न कि किसी का दिल दुखाने वाली बात करें। हमें ऐसी बातें कहनी चाहिए, जिन्हें हजम किया जा सके।''

उन्होंने कहा, ''मैं यह सब इसलिए कह रहा हूं क्योंकि साइबर क्राइम में केस जा रहे हैं। क्रिकेट बोर्ड की लड़ाईया हो रही है एक-दो क्रिकेटर्स के साथ। खिलाड़ी जब कुंठित हो जाते हैं तो अपनी सीमाओं का ध्यान नहीं रख पाते। हालांकि इसके अलग तरीके भी हैं।''

उन्होंने आगे कहा, ''जैसे मैंने कहा कि माइक जो है वो बहुत ही पावरफुल मीडियम हैं और बहुत से पूर्व क्रिकेटरों ने अपने यूट्यूब चैनल खोल लिये है। कृपया इसका इस्तेमाल किसी पर निजी हमले के लिए न करें। इसकी वजहों से एफआरआई न हों।

रमीज राजा ने कहा, “पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर की रोजी-रोटी क्रिकेट पर निर्भर है। पाकिस्तान क्रिकेट ने पिछले एक महीने में केवल गलत सुर्खियां बटोरी हैं, जिससे उसकी छवि खराब हुई है। आप सिस्टम की कमियों पर बात कर करें, लेकिन बुद्धिमानी से। इस चीज का ध्यान रखने की बेहद जरूरत है।”

Latest Cricket News