Ind vs Aus : पहले टेस्ट में मिली हार के बाद छलका विराट कोहली का दर्द, इसे बताया जिम्मेदार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद भारत के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि अपने दूसरी पारी में बहुत ही खराब बल्लेबाजी की।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबल में भारतीय टीम को 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में मिली इस हार से टीम के कप्तान विराट कोहली काफी निराश नजर आए और कहा कि दूसरी पारी में हमने जिस तरह की बल्लेबाजी उसे मैं अपने शब्दों में नहीं बता सकता। मैच के बाद विराट ने कहा, ''पहली पारी में हमने एक मजबूत बढ़त ली थी। मैच के शुरुआती दो दिन हमने बहुत अच्छी क्रिकेट खेली लेकिन तीसरे दिन हम सिर्फ एक घंटे में बिखर गए।''
उन्होंने कहा, ''यह काफी दुखी करने वाला है। हमने दूसरी पारी में बहुत ही खराब बल्लेबाजी की। यह कुछ ऐसा हुआ जिससे हमें सीखने की जरुरत है। हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन पहली पारी के बाद हमने पूरी तरह से रन बनाने को लेकर सोचने लगे थे।''
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus, 1st Test : पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हराकर सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
विराट ने कहा, ''हालांकि हम मैच हार गए लेकिन मेरा मानना है ऐसा भी कुछ खराब प्रदर्शन हमने नहीं किया। पिच का मिजाज तीसरे दिन बदला और रन बनाना काफी मुश्किल हो गया था। इसके अलावा मेजबान टीम के गेंदबाजों ने सही जगह और दीशा में गेंदबाजी की।''
आपको बता दें कि कप्तान विराट कोहली इस मुकाबले के स्वदेश लौट आएंगे और 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी करेंगे। भारत वापस आने से पहले कोहली ने कहा, ''मुझे उम्मीद है कि पहले मैच में मिली हार को टीम अपने ऊपर हावी नहीं देगी और बॉक्सिंग डे टेस्ट में वह शानदार वापसी करेंगे।''
इसके अलावा शमी की चोट पर कोहली ने कहा, ''उसके चोट पर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है। वह काफी दर्द में था और उनके चोट के स्कैनिंग की जा रही है। उम्मीद है कि यह गंभीर ना हो।''
यह भी पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज एक हजार रन पूरा करने वाले भारतीय ओपनर बल्लेबाज बने मयंक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। पहली पारी में टीम ने 244 रनों का चुनौती पूर्ण स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में मेजबान ऑस्ट्रेलिया 191 रनों पर ढ़ेर हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने अपने टीम की दमदार वापसी कराई और महज 36 रनों पर भारत को समेट दिया।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 90 रनों का लक्ष्य मिला और टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर 8 विकेट से मैच जीत लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।