रमेश पोवार के आरोपों पर मिताली राज हुईं इमोश्नल, कहा- मेरी जिंदगी का सबसे काला दिन
रमेश पोवार के लगातार आरोपों से आहत हुईं मिताली राज ने इमोश्नल बयान दिया है। मिताली ने इसे अपनी जिंदगी का सबसे काला दिन बताया।
भारतीय महिला टीम की स्टार खिलाड़ी मिताली राज रमेश पोवार द्वारा खुद पर लगाए गए आरोपों से खासा आहत नजर आईं और उन्होंने इसे अपनी जिंदगी का सबसे काला दिन करार दिया। मिताली राज ने रमेश पोवार के आरोपों के बाद एक बेहद ही इमोश्नल ट्वीट किया और लिखा, 'मुझ पर जो भी आरोप लगे उनसे मैं खासा दुखी और तकलीफ में हूं। खेल के प्रति मेरी प्रतिबद्धता और देश के लिए 20 साल तक खेलना, साथ ही मेरी मेहनत, पसीना सब बेकार हो गया। आज मेरे देश प्रेम पर शक किया गया, मेरी प्रतिभा पर सवाल खड़े किए गए। ये मेरी जिंदगी का सबसे काला दिन है। भगवान मुझे शक्ति दे।'
आपको बता दें कि मिताली का ये ट्वीट तब आया है जब रमेश पोवार ने अपने बचाव में उन पर कई तरह के आरोप लगाए। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच रमेश पोवार ने बीसीसीआई से कहा, 'मिताली राज जो कि एक सीनियर खिलाड़ी हैं वो टीम मीटिंग में बेहद कम बातें रखती हैं। वो टीम प्लान को समझती नहीं हैं साथ ही उन्हें अमल में नहीं लातीं। वो अपनी भूमिका को नजरअंदाज कर सिर्फ व्यक्तिगत फायदे के लिए खेलती हैं।'
पोवार ने आगे कहा, 'बतौर कोच मैंने मिताली के शॉट खेलने और उनके विकेटों के बीच दौड़ को तेज करने की बहुत कोशिश की। यहां तक कि हर प्रैक्टिस सेशन में वो तेजी से रन बनाने के लिए संघर्ष करती थीं।'
रमेश पोवार ने कहा, 'पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले वीडियो एनालिस्ट पुष्कर सावंत मेरे रूम में आईं और उन्होंने मुझसे कहा, मिताली राज इस बात से बेहद दुखी हैं कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ ओपन नहीं करने दिया गया। उन्होंने अपना बैग पैक कर लिया था और वो सुबह संन्यास लेने की बात कर रही थीं। मैं एक दम हैरान था और सोच रहा था कि ऐसा क्यो?'
रमेश पोवार यहीं नहीं रुके और उन्होंने आगे कहा, 'उनके इस रवैये से मुझे लगा कि मिताली राज के लिए पहले वो हैं और फिर टीम इंडिया। सकारात्मक माहौल बनाए रखने और उनके संन्यास लेने की बात से डरने के कारण हमने उनसे ओपन कराया। मैच के बाद उन्होंने कुछ खिलाड़ियों को लेकर अपना अलग ही ग्रुप बना लिया और टीम से दूर जा बैठीं।'