A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तानी खिलाड़ी किसी प्रारूप को नहीं छोड़े इसके लिये नीति बनानी जरूरी : मिसबाह उल हक

पाकिस्तानी खिलाड़ी किसी प्रारूप को नहीं छोड़े इसके लिये नीति बनानी जरूरी : मिसबाह उल हक

अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले पर प्रतिक्रिया करते हुए मिसबाह ने कहा कि उनका फैसला निराशाजनक है क्योंकि पाकिस्तान को उनकी जरूरत है।  

misbah ul haq, pakistan cricket, PCB, pakistan cricket board, cricket news, cricket news today- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES It is necessary to formulate a policy to prevent Pakistani players from leaving any format: Misbah-ul-Haq

कराची। पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक ने मंगलवार को कहा कि खिलाड़ियों को टीम हितों को नजरअंदाज करके निजी कारणों से किसी एक या अधिक प्रारूपों को छोड़ने से रोकने के लिये देश के क्रिकेट बोर्ड को नीति बनानी चाहिए। 

अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले पर प्रतिक्रिया करते हुए मिसबाह ने कहा कि उनका फैसला निराशाजनक है क्योंकि पाकिस्तान को उनकी जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें नीति तैयार करने पर विचार करने की जरूरत है क्योंकि भविष्य में हम अधिक समस्याओं का सामना कर सकते हैं। ’’ मिसबाह ने कहा, ‘‘जब टीम को किसी खिलाड़ी की जरूरत पड़ती है तो वह किसी एक प्रारूप में नहीं खेलने का फैसला कर देता है तो यह टीम के लिये अच्छा नहीं है। उनकी शीर्ष प्राथमिकता पाकिस्तान के लिये उपलब्ध रहना होना चाहिए। ’’

Latest Cricket News