केपटाउन: भारत ने टेस्ट सिरीज़ से पहले एकमात्र अभ्यास मैच नहीं खेला और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर लांस क्लूसनर इसके हिमायती नहीं हैं। उन्होंने कहा ,‘‘अभ्यास मैच खेलना हमेशा अच्छा होता है। यदि भारतीय टीम उपमहाद्वीप के दौरे पर होती तो अभ्यास मैच नहीं खेलने से कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन दक्षिण अफ्रीका में खेलने से पहले अभ्यास मैच से अनुकूलन में मदद मिलती।’’
क्लूसनर ने कहा ,‘‘यदि दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर होती तो उपमहाद्वीप के हालात में ढलने के लिये कम से कम एक अभ्यास मैच जरूर खेलती।’’ उन्होंने कहा कि पहले मैच में मिली हार से भारत को कई सबक सीखने हैं।
उन्होंने कहा ,‘‘भारत पहले मैच की हार से काफी कुछ सीख सकता है। पंड्या यदि वह पारी नहीं खेलता तो परिणाम और बदतर होता। भारत के लिये यह सबक है और अब उसे अधिक मजबूती से तेज गेंदबाजों की चुनौती का सामना करना होगा।’’
क्लूसनर ने कहा ,‘‘ दक्षिण अफ्रीका में हमेशा आपको तेज आक्रमण का सामना करने के लिये तैयार रहना होगा । उन्होंने चार तेज गेंदबाजों को उतारा। भारत के लिये यह चुनौतीपूर्ण था खासकर तब जबकि वे अभी श्रीलंका से खेलकर आये हैं ।’’
उन्होंने कहा,‘‘ अपनी सरजमीं पर उस श्रृंखला में भारत को असली तेज आक्रमण झेलना नहीं पड़ा। इस टेस्ट में उन्होंने संघर्ष किया लेकिन छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए हार गए। यह काफी निराशाजनक होगा।’’
Latest Cricket News