वनडे डेब्यू में जब इशांत शर्मा के पास नहीं थे जूते तो इस महान खिलाड़ी से मांगे थे उधार
इशांत ने कहा ''हर खिलाड़ी अभ्यास कर रहा था और मैं वहां खड़ा था। तभी राहुल द्रविड़ मेरे पास आए और कहा कि इशांत तुम गेंदबाजी क्यों नहीं रहे हो।"
तेज गेंदबाज इशांत शर्मा आज भारतीय टेस्ट टीम का अभिन्न अंग है। विदेशों में भारत को टेस्ट सीरीज जिताने में इस खिलाड़ी का अहम रोल रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब इशांत शर्मा ने भारत के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था तो उन्होंने किसी और खिलाड़ी के जूते उधार मांगे थे? जी हां, हाल ही में उन्होंने खुद इसके बारे में बताया है। कोरोनावायरस के कहर की वजह से भारत में क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है। ऐसे में खिलाड़ी एक दूसरे का इंटरव्यू कर फैन्स का मनोरंजन कर रहे हैं। हाल ही में बीसीसीआई ने मयंक अग्रवाल और इशांत शर्मा का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है जिसमें इशांत इस किस्से के बारे में बताते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इशांत ने बताया ''आयरलैंड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में मेरा नाम शामिल नहीं था। मुझे इंग्लैंड टेस्ट के लिए चुना गया था। इंग्लैंड के लिए वनडे सीरीज में मेरा नाम नहीं था। उस समय मैं सिर्फ 17 साल का था। मैं घर पर आराम से बैठा था। मुझे कोई उम्मीद नहीं थी।''
इशांत ने कहा ''मेरे पास एक फोन कॉल आई। मुझे आयरलैंड आने और वनडे खेलने के लिए कहा गया। वहां बहुत ज्यादा ठंड थी। आईसी मौसम था। महेंद सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, रोबिन उथप्पा और आरपी सिंह जैसे खिलाड़ी मौसम बदलने की वजह से बीमार हो गए थे। कम से कम 6-7 खिलाड़ी बीमार थे।''
ये भी पढ़ें - बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजी कोच डेनियल विटोरी ने अपने इस काम से जीत लिया सबका दिल, हो रही है हर तरफ चर्चा
इस तेज गेंदबाज ने आगे कहा ''मेरा लगेज आना था और मैं थोड़ा कन्फ्यूज था। आयरलैंड पहुंचने के बाद मैं अपने लगेज का इंतजार कर रहा था। मेरे मैनेजर ने बताया कि मैं सीधा अपने कमरे पर पहुंच जाऊं, लगेज वहीं पहुंच जाएगा। मुझे खुशी हुई क्योंकि रणजी मैचों में हमें अपना लगेज खुद कैरी करना पड़ता था।''
लेकिन किसी कारण की वजह से इशांत का लगेज उनके पास नहीं पहुंच पाया और वह ग्राउंड में खड़े होकर सबको ट्रेनिंग करते हुए देख रहे थे। इस दौरान राहुल द्रविड़ उनके पास पहुंचे और उनसे प्रैक्टिस ना करने की वजह पूछने लगे।
ये भी पढ़ें - पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मुश्ताक अहमद ने भारतीय क्रिकेट टीम पर लगाया गंभीर आरोप, किया यह दावा
इशांत ने कहा ''हर खिलाड़ी अभ्यास कर रहा था और मैं वहां खड़ा था। तभी राहुल द्रविड़ मेरे पास आए और कहा कि इशांत तुम गेंदबाजी क्यों नहीं रहे हो। मैंने कहा कि राहुल भाई मेरा बैग नहीं आया है। इस पर उन्होंने कहा कि इसका क्या मतलब है। मैंने फिर कहा कि मैंने फ्लाइट में अपना बैग रखा था। लेकिन मुझे अभी तक नहीं मिला है। राहुल भाई ने कहा कि तुम कल मैच कैसे खेलोगे। इसके बाद मैंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला वनडे जहीर खान के शूज पहन कर खेला था।''
बता दें, इशांत ने भारत के लिए कुल 80 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 115 विकेट लिए हैं।