न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम को दोहरा झटका लग सकता है। शिखर धवन के बाद टेस्ट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी टखने में चोट के कारण इस दौरे से बाहर हो सकते हैं। इशांत भारतीय टेस्ट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज में एक हैं। इशांत को रणजी ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान चोट लगी। इस चोट से उबरने में उन्हें कम से कम 6 सप्ताह का समय लग सकता है।
इस विदर्भ खिलाड़ी गेंदबाजी करते हुए फॉलो थ्रू में गेंद को रोकने के प्रयास में फिसल गए थे, जिसके बाद वे दर्द से कराह उठे और उन्हें फौरन मैदान से बाहर ले जाया गया।
इस मुकाबले में इशांत ने विदर्भ की पहली पारी में 45 रन देकर तीन विकेट लिये थे । इशांत का यह इस रणजी सत्र में आखिरी मैच था चूंकि उनका न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट टीम में चयन तय माना जा रहा है । चोट गंभीर होने पर वह एनसीए जायेंगे ।
न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, जसिकी शुरुआत 21 फरवरी से होनी है। वहीं दूसरा टेस्ट मैच में फरवरी से खेला जाना है।
टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को 5 टी-20 मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड से भिड़ना है। इस टी-20 सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जानी है।
विदर्भ के खिलाफ दिल्ली के लिये खेल रहे इशांत की चोट की गंभीरता अभी पता नहीं चल सकी है लेकिन वह दर्द से कराह रहे थे और सहयोगी स्टाफ की मदद से स्टेडियम से बाहर गए ।
Latest Cricket News