टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरा करने वाले ईशांत शर्मा की पत्नी ने कुछ तरह मनाया जश्न
ईशांत ने अपने करियर में 11 बार पारी में पांच विकेट लिये हैं जबकि एक बार उन्होंने मैच में 10 विकेट चटकाये हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम के तेज ईशांत शर्मा ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर लिया। ईशांत इंग्लैंड के बल्लेबाज डैन लॉरेंस को एलबीडबल्यू करते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे किए। इसके साथ ही टेस्ट में विकेट लेने के मामले में वह पूर्व भारतीय दिग्गज कपिल देव और अनिल कुंबले के लिस्ट में शामिल हो गए।
इस खास मौके पर ईशांत की पत्नी प्रतिमा सिंह ने अपने कुछ दोस्तों और टीम इंडिया के क्रिकेटर केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और हार्दिक पंड्या के साथ सेलिब्रेट किया।
यह भी पढ़ें- IND v ENG : टेस्ट में 300 विकेट लेने के बाद इशांत बोले- थोड़ी थकान महसूस हो रही है
इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें बधाई दी। बीसीसीआई ने ट्वीट किया, ''ईशांत शर्मा को बधाइयां, वह टेस्ट में 300 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने। उन्होंने डैन लॉरेंस को एलबीडबल्यू कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया।'' अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी इस उपलब्धि पर 13 साल की उनकी मेहनत की प्रशंसा की।
आईसीसी ने ट्विटर पर लिखा, ''कपिल देव और जहीर खान के बाद टेस्ट में 300 विकेट का आंकड़ा छूने वाले ईशांत शर्मा तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज हैं। शानदार उपलब्धि।''
आपको बता दें कि भारतीय गेंदबाजों में टेस्ट में सबसे अधिक विकेट महान स्पिनर अनिल कुंबले (132 मैच में 619 विकेट) ने लिये हैं। कपिल दूसरे स्थान पर हैं जबकि हरभजन सिंह (103 टेस्ट में 417) इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। इशांत के टीम के साथी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चौथे और जहीर पांचवें स्थान पर हैं। वहीं ईशांत शर्मा अपने करियर के 98वें मैच में यह खास उपलब्धि अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng, 1st Test : चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत 39/1, जीत से 381 रन पीछे
दिन के खेल के बाद इशांत ने कहा, ''जिंदगी अब तक काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है। काफी अनुभव हुआ, मैंने उपमहाद्वीप में गेंदबाजी के बारे में सीखने के साथ विदेशों में कैसी गेंदबाजी करनी यह सीखा है।''
उन्होंने कहा, ''थोड़ी थकान महसूस हो रही है, घरेलू मैचों में सिर्फ चार टी20 मैच खेलने के बाद मैंने लगभग 35 ओवर गेंदबाजी की है।'' इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत को जीत के लिए 420 रन का लक्ष्य मिला है और ऑस्ट्रेलिया में टीम के शानदार प्रदर्शन देखने के बाद वह इसे लेकर सकारात्मक है। उन्होंने कहा, ''अगर कल हमें अच्छी मिली तो हम इस लक्ष्य को हासिल कर सकते है। हमारे पास निडर बल्लेबाजी क्रम है और हम इसे लेकर काफी सकारात्मक है।''
ईशांत ने अपने करियर में 11 बार पारी में पांच विकेट लिये हैं जबकि एक बार उन्होंने मैच में 10 विकेट चटकाये हैं।