भारतीय टेस्ट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 फरवरी से शुरु हो रही दो टेस्ट मैच की सीरीज से पहले अपने फैन्स को खुशखबरी दी है। इशांत जनवरी से एड़ी की चोट से जूझ रहे थे, लेकिन अब वह फिट हो गए हैं और उन्होंने खुद ट्विटर पर पोस्ट कर इसकी घोषणा की है। इशांत ने ट्वीट करते हुए लिखा "20 जनवरी को एड़ी में चोट लगने के बाद यह रोलर कोस्टर राइड जैसा था, लेकिन आशीष कौशिक की मदद से मैं इससे बाहर आ पाया। स्कैन थोड़े डरावने थे, लेकिन आज मैं फिट होकर खुश हूं। धन्यवाद आशीष कौशिक!
ईशांत को अरुण जेटली स्टेडियम में विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में टखने में चोट लग गई थी। यह चोट ग्रेड-3 की थी जिसके कारण ईशांत को छह सप्ताह आराम करने की सलाह दी गई थी। ईशांत को विदर्भ की दूसरी पारी के दौरान पांचवें ओवर में टखने में चोट लग गई थी। चोट के कारण वह मैदान से बाहर चले गए थे। इसके बाद उनका एमआरआई स्कैन कराया गया था जहां रिपोर्ट में उन्हें गंभीर चोट लगने की बात सामने आई थी।
भारत को न्यूजीलैंड में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला टेस्ट 21 से 25 फरवरी के बीच खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच 29 से चार फरवरी के बीचे खेला जाएगा।
Latest Cricket News