साउथहैंपटन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने एक विकेट लेते ही इतिहास रच दिया। मैच के तीसरे दिन इशांत ने डेविन कॉन्वे को 54 के निजी स्कोर पर आउट किया और इसी विकेट के साथ वह इंग्लैंड की सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इंग्लैंड में इशांत की यह 44वीं सफलता थी।
इससे पहले यह रिकॉर्ड वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रहे कपिल देव के नाम था। कपिल ने इंग्लैंड में खेले 13 मैचों में 43 विकेट चटकाए थे, वहीं इशांत के नाम इतने ही मैचों में अब 44 विकेट हो गए हैं। भारत की ओर से इंग्लैंड की सरजमीं पर अब वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
कॉनवे का विकेट लेने के साथ ही इशांत ने विदेशी जमीन पर अपना 200वां विकेट लिया।
बता दें, सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (54) के शानदार अर्धशतक से न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे दिन रविवार को दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में दो विकेट पर 101 रन बनाए और वह अभी भारत के स्कोर से 116 रन पीछे है। भारत की पहली पारी दूसरे सत्र में 217 रन बनाकर ऑलआउट हुई।
न्यूजीलैंड की ओर से स्टंप्स तक कप्तान केन विलियम्सन 37 गेंदों पर एक चौके की मदद से 12 रन और रॉस टेलर दो गेंदों पर खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की ओर से इशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन को अबतक एक-एक विकेट मिला है।
भारत को पहली पारी में ऑलआउट करने के बाद उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी रही और कॉनवे तथा टॉम लाथम ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। अश्विन ने लाथम को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई जिन्होंने 104 गेंदों पर तीन चौके की मदद से 30 रन बनाए।
Latest Cricket News