अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे T20I मैच में युवा बल्लेबाज इशान किशन ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया है। किशन ने 28 गेंदों पर छक्के की मदद से डेब्यू मैच में पचासा जड़ा। हालांकि अर्धशतक जड़ने के कुछ देर बाद ही इशान 56 रन बनाकर आउट हो गए। युवा बल्लेबाज ने अपनी इस शानदार पारी में 5 चौके और 4 छक्के लगाए।
इशान किशन भारत के दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिसने डेब्यू T20I मैच में अर्धशतक जड़ा है। इससे पहले ये बड़ा कारनामा अजिंक्य रहाणे ने 31 अगस्त 2011 को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में किया था। इस मैच में रहाणे ने 61 रनों की पारी खेली थी।
गौरतलब है कि इशान किशन को इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज से पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया था और सीरीज के दूसरे मैच में उन्हें सूर्यकुमार यादव के साथ डेब्यू करने का मौका मिला।
Latest Cricket News