A
Hindi News खेल क्रिकेट इरफान पठान ने कहा, बिना गेंद चमकाए नहीं मिल सकती है तेज गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग

इरफान पठान ने कहा, बिना गेंद चमकाए नहीं मिल सकती है तेज गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग

भारत के एक और पूर्व गेंदबाज आशीष नेहरा का कहना है कि जिम्मी एंडरसन जिस तरह से शार्ट ऑफ लैंग्थ गेंदबाजी कर रहे थे, उससे लगता है कि लार के अभाव में सामान्य स्विंग भी नहीं मिल पा रही । 

Irfan Pathan, reverse swing, cricket, england, west indies - India TV Hindi Image Source : IANS Irfan Pathan

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान का मानना है कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में खेले गए पहले टेस्ट को अगर सूचक मानें तो दुनिया भर के तेज गेंदबाजों को फिलहाल रिवर्स स्विंग तो भूल ही जानी चाहिये । भारत के एक और पूर्व गेंदबाज आशीष नेहरा का कहना है कि जिम्मी एंडरसन जिस तरह से शार्ट ऑफ लैंग्थ गेंदबाजी कर रहे थे, उससे लगता है कि लार के अभाव में सामान्य स्विंग भी नहीं मिल पा रही । 

कोरोना वायरस महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नये तौर तरीकों के साथ बहाल हुआ जिसमें गेंद को चमकाने के लिये लार के इस्तेमाल पर रोक है । नेहरा ने पीटीआई से कहा ,‘‘ एंडरसन कई बार शॉर्ट आफ लैंग्थ गेंद डाल रहे थे जबकि वह ऐसा कभी नहीं करते । ड्यूक गेंद स्विंग ही नहीं ले रही थी क्योंकि लार के बिना चमक नहीं थी । वह अपनी क्षमता का आधा भी प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे ।’’ 

मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर को पांचवें दिन गेंदबाजी करते देखने वाले पठान का मानना है कि कुछ समय के लिये गेंदबाजों को पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग के बारे में भूल जाना चाहिये । 

उन्होंने कहा ,‘‘ लार मोटी होती है और उससे रिवर्स स्विंग पर ज्यादा असर पड़ता है । कोरोना महामारी के रहने तक लार के इस्तेमाल पर रोक रहेगी और तेज गेंदबाजों की राह मुश्किल होने वाली है ।’’ 

इसके समाधान के बारे में पूछने पर पठान ने कहा ,‘‘बाहरी पदार्थ के इस्तेमाल की अनुमति दें या भूल जायें कि रिवर्स स्विंग भी कुछ होती है ।सीम गेंदबाजी के अनुकूल पिचें बनायें ।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ आप फिर सीम हिट करो, हरकत होती रहेगी या फिर मैच एकतरफा हो जायेंगे ।’’ आस्ट्रेलिया में कूकाबूरा गेंद कैसे खेलेगी , इस बारे में पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने कहा कि सभी टीमों के गेंदबाजों को दिक्कतें आयेंगी । 

उन्होंने कहा ,‘‘ ऑस्ट्रेलियाई पिचें सपाट हैं और कूकाबूरा सीम 20 ओवर बाद खत्म हो जायेगी । ऐसे में लार के बिना रिवर्स स्विंग भी नहीं मिलेगी । भारतीय गेंदबाजों को दोहरे दबाव से निपटने में काफी परेशानी आयेगी ।’’

Latest Cricket News