आईपीएल के 13वें सीजन के लिए गुरुवार को कोलकाता में खिलाड़ियों की नीलामी हुई जिसमें 62 खिलाड़ी खरीदे गए लेकिन भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान को कोई खरीददार नहीं मिला। इस पर भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इरफान पठान ने ट्विटर पर लिखा, "एक छोटी सी असफलता आपके करियर को परिभाषित नहीं कर सकती है। आप एक असली मैच विजेता रहे हैं। लव यू ऑलवेज लाला।"
बता दें, गुरुवार को हुई आईपीएल नीलामी में यूसुफ ने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रखा था लेकिन उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा।। 37 वर्षीय यूसुफ ने अपने करियर में 174 आईपीएल मैच खेले हैं। युसूफ आखिरी बार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 2018 और 2019 सीजन में खेलते नजर आए थे, लेकिन इस साल की नीलामी से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था।
युसूफ ने अपने आईपीएल करियर का एक बड़ा हिस्सा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ 2011-17 के बीच बिताया है। यही नहीं, 2012 और 2014 में कोलकाता को ख़िताब जिताने में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई। दाएं हाथ के ऑलराउंडर यूसुफ ने 142.97 के स्ट्राइक रेट से कुल 2,241 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 7.40 की इकॉनमी से 42 विकेट झटके हैं।
Latest Cricket News