A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत के खिलाफ खेलने वाले हॉन्ग कॉन्ग के स्पिनर पर मैच फिक्सिंग का आरोप, आईसीसी ने किया सस्पेंड

भारत के खिलाफ खेलने वाले हॉन्ग कॉन्ग के स्पिनर पर मैच फिक्सिंग का आरोप, आईसीसी ने किया सस्पेंड

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हांग कांग के तीन खिलाड़ियों इरफान अहमद, नदीम अहमद और हजीब अमजद पर भ्रष्टाचार निरोधी नियमों के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं।

आईसीसी ने हॉन्ग कॉन्ग के 3 खिलाड़ियों पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, सस्पेंड- India TV Hindi Image Source : ICC आईसीसी ने हॉन्ग कॉन्ग के 3 खिलाड़ियों पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, सस्पेंड

दुबई। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हांग कांग के तीन खिलाड़ियों इरफान अहमद, नदीम अहमद और हजीब अमजद पर भ्रष्टाचार निरोधी नियमों के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं। आईसीसी ने सोमवार को एक बयान जारी कर बताया कि इन तीनों खिलाड़ियों पर 19 आरोप लगे हैं। 

इरफान पर नौ आरोप हैं तो वहीं नदीम और हसीब पर पांच-पांच आरोप हैं। इन सभी खिलाड़ियों को जांच पूरी न हो जाने तक अस्थायी तौर से प्रतिबंधित कर दिया गया है। 

इन खिलाड़ियों के पास अपने ऊपर लगे आरोपों पर पक्ष रखने के लिए आठ अक्टूबर से 14 दिन की समय दिया गया है। आईसीसी ने इस मामले पर इससे ज्यादा और कुछ भी नहीं बताया है। 

Latest Cricket News