A
Hindi News खेल क्रिकेट आयरलैंड पहला टेस्ट मैच खेलेगा पाकिस्तान से, जून में मिला था टेस्ट टीम का दर्जा

आयरलैंड पहला टेस्ट मैच खेलेगा पाकिस्तान से, जून में मिला था टेस्ट टीम का दर्जा

आयरलैंड मई में अपने घर में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगा. आयरलैंड और अफ़ग़ानिस्तान को जून में ही टेस्ट टीम का दर्जा दिया था और अब आयरलैंड पाकिस्तान की मेज़बानी करेगा.

William Porterfield- India TV Hindi William Porterfield

आयरलैंड मई में अपने घर में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगा. आयरलैंड और अफ़ग़ानिस्तान को जून में ही टेस्ट टीम का दर्जा दिया था और अब आयरलैंड पाकिस्तान की मेज़बानी करेगा. 

आयरलैंड के कप्तान विलियम पोर्टफ़ील्ड ने कहा: 'ये आयरिश क्रिकेट के लिए बहुत अच्छी ख़बर है. ये बहुत ख़ास होगा और इतिहास का हिस्सा बनना बड़ी बात है. पाकिस्तान के साथ हमारा ख़ास रिश्ता है, ख़ासकर 2007 विश्व कप की रौशनी में.'

विलियम पोर्टफ़ील्ड ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट हमारे खेल के लिए शिखर है. मुझे मालूम है कि इस खेल का न सिर्फ खिलाड़ियों के लिए बल्कि उन सभी के लिए क्या मतलब है आयरिश क्रिकेट से जुड़े हुए हैं. बहुत कम समय में ये बड़ी उपलब्धि है.

उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि दोनों देशों के फ़ैंस को इसमें मज़ा आएगा. 

आयरलैंड ने 2006 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहला वनडे इंटरनैशनल खेला था और उसी साल विश्व कप के लिए क्वालिफ़ाई किया था. विश्व कप में उसने पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराया था. 

Latest Cricket News