A
Hindi News खेल क्रिकेट इंग्लैंड के खिलाफ खाली स्टेडियम में खेलने के लिए तैयार हैं आयरलैंड के स्टार बल्लेबाज पॉल स्ट्रिलिंग

इंग्लैंड के खिलाफ खाली स्टेडियम में खेलने के लिए तैयार हैं आयरलैंड के स्टार बल्लेबाज पॉल स्ट्रिलिंग

इंग्लैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम हैंपशायर के एक होटल में ठहर सकती है जहां सुरक्षा के सभी मानकों पूरा करने के बाद ही खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे।

Ireland, Paul Stirling, England, Ireland vs England, ODI, Covid-19, coronavirus- India TV Hindi Image Source : GETTY Paul Stirling

आयरलैंड के स्टार बल्लेबाज पॉल स्ट्रिलिंग को उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ कोरोना वायरस महामारी के बीच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में लिमिटेड ओवरों की सीरीज खेलने के लिए वह तैयार हैं। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच इस साल के सितंबर में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी थी लेकिन अब वह जुलाई के अंत में खेली जा सकती है।

इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम हैंपशायर के एक होटल में ठहर सकती है जहां सुरक्षा के सभी मानकों पूरा करने के बाद ही खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे।

ईसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए स्ट्रिलिंग ने कहा, ''इंग्लैंड खिलाफ यह सीरीज खेली जाती है तो यह दोनों ही टीमों के अच्छा होगा। हालांकि महामारी के दौरान कहीं भी यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है लेकिन हम यह रिस्क उठाने के लिए तैयार हैं।''

यह भी पढ़ें- 2007 WC में इस गलतफहमी की वजह से भारत को बांग्लादेश के हाथों मिली हार, रहीम ने किया खुलासा

उन्होंने कहा, ''हालांकि अगर इस दौरे के लिए पहले से समय निर्धारित कर दिया जाता तो अच्छा रहता। इससे खिलाड़ियों को अपनी तैयारी में मदद मिलती। अगर जुलाई के अंत में हमें इस दौरे पर जाना हुआ तो इसके लिए अभी से तैयारी करनी पड़ेगी। वहीं इस समय कुछ भी निश्चित नहीं है कभी भी यह दौरा रद्द भी हो सकता है ऐसे में हमें हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए।''

स्ट्रिलिंग ने कहा, ''इस समय जब आप सो कर उठते हो तो आपके पास करने के लिए कुछ नहीं होता है। आप अपनी ट्रेनिंग भी नहीं कर पाते हैं लेकिन अगर इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए तारीखों का एलान हो जाता है तो कम से कम हम अपनी ट्रेनिंग शुरू कर पाएंगे साथ हम मानसिक रूप से इसके लिए खुद तैयार कर पाएंगे।''

यह भी पढ़ें- आईसीसी टी20 विश्वकप का स्थगन नहीं चाहता है पाकिस्तान बोर्ड, जानिए वजह

वहीं आयरलैंड क्रिकेट टीम के सीईओ का कहना है कि वह इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और सरकार से बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान खिलाड़ियों के यात्रा और ठहरने को लेकर चर्चा की जा रही है। हालांकि अभी तक तारीखों को तय करने पर कोई सहमति नहीं बन पाई है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इस पर कोई फैसला जरूर लिया जाएगा।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के मौजूदा हालात में पूरी दुनिया में क्रिकेट आयोजन बंद पड़े हुए हैं। इस बीच इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दोनों ही देश इस खेल को बहाल करने के लिए तैयारी में जुट चुकी है।

वेस्टइंडीज की टीम जुलाई  में इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है वहीं इसके पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड आएगी।

Latest Cricket News