A
Hindi News खेल क्रिकेट आयरलैंड की एमी हंटर ने तोड़ा मिताली राज का 22 साल पुराना रिकॉर्ड, बनीं वनडे में शतक लगाने वाली सबसे युवा खिलाड़ी

आयरलैंड की एमी हंटर ने तोड़ा मिताली राज का 22 साल पुराना रिकॉर्ड, बनीं वनडे में शतक लगाने वाली सबसे युवा खिलाड़ी

बेलफास्ट के एक स्कूल में पढ़ने वाली हंटर का यह चौथा एकदिवसीय मैच है। उनकी 127 गेंद की इस पारी से आयरलैंड ने जिम्बाब्वे पर 85 रन की जीत दर्ज की।   

Ireland's Amy Hunter breaks Mithali Raj's 22-year-old record, becomes the youngest player to score a- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Ireland's Amy Hunter breaks Mithali Raj's 22-year-old record, becomes the youngest player to score a century in ODIs

हरारे। आयरलैंड की एमी हंटर अपनी 16वें जन्मदिन पर जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 121 रन की पारी खेलकर सोमवार को एकदिवसीय मैच शतक बनाने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गयी। उन्होंने भारत की मिताली राज के रिकॉर्ड को तोड़ा। मिताली ने जून 1999 में आयरलैंड के खिलाफ 16 साल और 205 दिन की उम्र में शतकीय पारी खेली थी। वह 38 साल की उम्र में अब भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रही है और टेस्ट तथा एकदिवसीय में भारत की सर्वोच्च स्कोरर है। 

बेलफास्ट के एक स्कूल में पढ़ने वाली हंटर का यह चौथा एकदिवसीय मैच है। उनकी 127 गेंद की इस पारी से आयरलैंड ने जिम्बाब्वे पर 85 रन की जीत दर्ज की। 

हंटर ने मई में स्कॉटलैंड के खिलाफ पदार्पण किया था। वह एकदिवसीय में शतक लगाने वाली आयरलैंड की सिर्फ चौथी जबकि साल 2000 के बाद पहली महिला खिलाड़ी है। 

पुरुष क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम है। उन्होंने 1996 में श्रीलंका के खिलाफ 16 साल और 217 दिन की उम्र में 102 रन की पारी खेली थी। 

Latest Cricket News