आयरलैंड का लिमिटेड ओवरों की सीरीज के लिए इस साल अप्रैल में होने वाला जिम्बाब्वे दौरा कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया है। जिम्बाब्वे क्रिकेट और क्रिकेट आयरलैंड ने आपसी सहमति से कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए इस सीरीज को स्थगित करने का फैसला किया है।
आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच इस साल अप्रैल में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज होनी थी।
आयरलैंड की टीम को सीमित ओवर की सीरीज के लिए 28 मार्च को हरारे के लिए रवाना होना था। हालांकि, यह वनडे सीरीज आईसीसी विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा नहीं थी।
क्रिकेट आयरलैंड के हाई परफॉरमेंस निदेशक रिचर्ड होल्ड्सवर्थ ने बयान जारी कर कहा, "हम इस दौरे के स्थगित होने से दुखी हैं। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो यह हमारे जिम्बाब्वे के समकक्ष की ओर से अप्रत्याशित घोषणा नहीं है। इस दौरे को कराने के लिए हम उनके प्रयासों की सराहना करते हैं। लेकिन खिलाड़ियों और सहायक स्टाफ की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। हम देख रहे हैं कि इस दौरे को भविष्य में कब आयोजित किया जा सकता है।
Latest Cricket News