आयरलैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए किया टीम का एलान
आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 27 अगस्त से डबलिन में होगा जबकि वनडे सीरीज 8 सितंबर से खेला जाना है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए कर्टिस कैंफर को पहली बार आयरलैंड की टीम में शामिल किया गया है। आयरलैंड की टीम यूएई में होने वाली टी-20 विश्व कप से पहले अपने घर में आखिरी लिमिटेड ओवरों की सीरीज खेलने जा रही है।
आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 27 अगस्त से डबलिन में होगा जबकि वनडे सीरीज 8 सितंबर से खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच पांच टी-20 मैचों सीरीज खेला जाना है जबिक इसके आयरलैंड ने 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है।
यह भी पढ़ें- लाइफ सपोर्ट से हटाये गए क्रिस केर्न्स, तबीयत में हो रही है तेजी से सुधार
वहीं दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज आईसीसी वर्ल्ड कप के सुपर लीग मुकाबले के तहत खेला जाएगा, जो कि साल 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप के क्वालीफिकेशन के लिए महत्वपूर्ण होगा।
टीम चुनने के बाद आयरलैंड टीम के मुख्य चयनकर्ता एंड्रयू व्हाइट ने कहा, ''टी-20 विश्व कप में अभी दो महीने का समय बचा हुआ है। ऐसे में मैं चाहता हूं की इस फॉर्मेट में खिलाड़ी जितना अधिक हो सके खेले, जिससे की आईसीसी के इस बड़े इवेंट में हम बेहतर प्रदर्शन कर सकें।''
उन्होंने कहा, ''साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में हमारी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में हमने उस टीम में कोई फेरबदल नहीं किया है। बस कर्टिस कैंफर को टी-20 सीरीज के लिए टीम के साथ जोड़ा है।''
यह भी पढ़ें- आर श्रीधर का खुलासा, बुमराह और एंडरसन के बीच हुए विवाद के कारण बिगड़ गया था मामला !
कर्टिस एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी सबको प्रभावित किया है।
टी-20 टीम: एंड्रयू बलबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, शेन गेटकेट, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, विलियम मैकक्लिंटॉक, केविन ओ ब्रायन, नील रॉक, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग।
वनडे टीम: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम कैनेडी, जोश लिटिल, एंडी मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, विलियम पोर्टरफील्ड, नील रॉक, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग।