IPL-8: प्लेऑफ में चेन्नई है भारी, मुंबई की भी है पूरी तैयारी
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स आज छठी बार आईपीएल के प्लेऑफ में एक-दूसरे के आमने सामने होंगे। आईपीएल इतिहास में अभी तक दोनों टीमें 20 बार टक्कर ले चुकी हैं और इस टी-20 टूर्नामेंट में
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स आज छठी बार आईपीएल के प्लेऑफ में एक-दूसरे के आमने सामने होंगे। आईपीएल इतिहास में अभी तक दोनों टीमें 20 बार टक्कर ले चुकी हैं और इस टी-20 टूर्नामेंट में दोनों टीमों का विनिंग रिकॉर्ड फिफ्टी-फिफ्टी रहा है।
मुंबई बना हारकर जीतने वाला बाज़ीगर
माही की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स तो लगभग हर सीज़न की तरह इस सीज़न में भी शानदार प्रदर्शन कर प्लेऑफ में आसानी से पहुंच गई। लेकिन आईपीएल-8 में मुंबई इंडियंस का अब तक का सफर हैरान करने वाला रहा है। मौजूदा सीज़न में अपने चार शुरुआती मैच लगातार हारने के बार मुंबई इंडियंस आईपीएल-8 के बाज़ीगर बनकर उभरे और प्लेऑफ में दूसरे पायदान पर काबिज़ हुए। जबकि चेन्नई की टीम आठ जीतों के साथ आसानी से पहले पायदान पर विराजमान हुई।
इससे पहले आईपीएल इतिहास में चेन्नई और मुंबई प्लेऑफ स्टेज में पांच बार भिड़ चुके हैं, जिनमें चेन्नई चार बार और मुंबई सिर्फ एक बार ही जीत हासिल कर पाया। यही नहीं प्लेऑफ के इन पांच मुकाबलों में दो मुकाबले तो फाइनल ही थे। 2010 के फाइनल में चेन्नई नें जहां 22 रन से मुंबई पर जीत पक्की वहीं 2013 के आईपीएल फाइनल में मुंबई ने बदला लेते हुए चेन्नई को 23 रन से हराकर अपना पहला आईपीएल टाइटल भी अर्जित किया।
एक नज़र चेन्नई-मुंबई प्लेऑफ मुकाबलों पर:
25 अप्रैल 2010, फाइनल मैच (डीवाई पाटिल स्टेडियम)- चेन्नई की 22 रनों से जीत
25 मई 2012, एलिमिनेटर मैच (चिन्नास्वामी स्टेडियम)- चेन्नई की 38 रनों से जीत
1 मई 2013, क्वालीफायर-1 (फिरोज़शाह कोटला)- चेन्नई की 48 रनों से जीत
26 मई 2013, फाइनल मैच (ईडन गार्डन)- मुंबई 23 रन से जीतकर बना आईपीएल चैंपियन
28 मई 2014, एलिमिनेटर मैच (सीसीआई)- चेन्नई की 7 विकेट से जीत
IPL Records: टी-20 में 50-50
अगर आईपीएल के अब तक के इतिहास में चेन्नई और मुंबई की टीम के आपसी मुकाबलों की बात की जाए तो दोनों टीमें अब तक कुल 20 मैच खेल चुकी हैं। जिनमें से 10 मैच मुंबई और 10 मैच चेन्नई के खाते में गए हैं। यानी टी-20 के इस फॉर्मेट में दोनों का आपसी रिकॉर्ड फिफ्टी-फिफ्टी रहा है।
आमना-सामना मुंबई चेन्नई
20 10 10
बहरहाल, सभी को आईपीएल-8 के क्वालीफायर-1 का इतंज़ार है जो आज रात 8 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा। देखना ये होगा कि अपने होम ग्राउंड पर मुंबई इंडियंस कैसा प्रदर्शन कर पाएगी? क्या चेन्नई प्लेऑफ की इस छठी भिड़ंत में मुंबई पर अपनी पांचवीं जीत दर्ज कर पाएगी या फिर मुंबई यहां भी बाज़ीगर बनेगी?