मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण में देश के 12 शहरों में सफलतापूर्वक फैन पार्क आयोजित करने के बाद अब प्लेऑफ के दौरान इलाहाबाद और भोपाल में फैन पार्क का आयोजन किया जाएगा। इलाहाबाद में 19 मई को क्वालीफायर-1, जबकि भोपाल में 22 मई को क्लाफायर-2 मैच के लिए फैन पार्क आयोजित किए जाएंगे।
इलाहाबाद के क्रिकेट प्रेमी 19 मई को लीग चरण की शीर्ष टीम चेन्नई सुपर किंग्स और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम के बीच होने वाले क्वालीफायर-1 मुकाबले का फैन पार्क में लुत्फ उठा सकेंगे।
दूसरो ओर भोपाल के क्रिकेट प्रशंसक रांची में 22 मई को क्वालीफायर-1 में हारने वाली टीम तथा इलिमिनेटर मैच की विजेता टीम के बीच होने वाले क्वालीफायर-2 मैच का लुत्फ उठा सकेंगे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर ने शनिवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा, "इस बार आईपीएल फैन पार्क का आयोजन दो शहरों में होगा। दोनों ही दिन फैन पार्क के गेट शाम 6.0 बजे खोले जाएंगे।"
इलाहाबाद में फैन पार्क का आयोजन एम. जी. मार्ग पर स्थित के.पी. कॉलेज परिसर के मेजर रंजीत सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तथा भोपाल में हबीबगंज स्थित भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंस परिसर में किया जाएगा।
Latest Cricket News