2021 और 2022 IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप भी ड्रीम 11 कर सकता है हासिल - रिपोर्ट
ऐसी रिपोर्ट आ रही है कि ड्रीम 11 अब अगले दो साल तक और भी टाइटल प्रायोजक बना रह सकता है।
भारत - चीन सीमा पर बढ़ते विवाद के चलते बीसीसीआई ने आईपीएल के चीनी कंपनी प्रायोजक विवो को इस साल के एडिशन के लिए हटा दिया था। जिसके बाद नए प्रायोजक की बिडिंग फैन्टेसी क्रिकेट लीग खिलाने वाली कंपनी ड्रीम 11 ने जीती। उसने सिर्फ 2020 आईपीएल का टाइटल प्रायोजक बनने के लिए बीसीसीआई के साथ 222 करोड़ रूपए की डील साइन की है। जिसके बाद ऐसी रिपोर्ट आ रही है कि ड्रीम 11 अब अगले दो साल तक और भी टाइटल प्रायोजक बना रह सकता है।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि ड्रीम 11 अभी भी तीन साल की बिड के लिए बातें कर रहा है। अगर विवो वापस नहीं आता है तो ड्रीम 11 कंपनी 240 करोड़ रूपए हर साल आईपीएल के आगामी दो सीजन 2021 और 2022 में बीसीसीआई को देने के लिए तैयार है।
बीसीसीआई के सूत्र ने आगे पीटीआई से कहा, "ये शुरू से क्लीयर था कि सिर्फ अधिक पैसा देने पर आपको आईपीएल का अधिकार नहीं मिल सकता है।" उन्होंने कहा, "ड्रीम 11 आईपीएल का प्रायोजक बनने के लिए सबसे आगे था जिसके लिए उसने सबसे ज्यादा बोली लगाते हुए अधिकार प्राप्त किए।"
ऐसे में अब बीसीसीआई की अगले दो सालों के लिए भी ड्रीम 11 से बातचीत चल रही है। जिसके बारे में उन्होंने आगे कहा, "यदि यह केवल वर्ष 2020 के लिए है, तो 222 करोड़ रुपये ठीक है लेकिन तीन साल के लिए बोली की बात करें तो वीवो के साथ हमारा सौदा अभी भी है।"
अधिकारी ने आगे सवाल करते हुए कहा, "जब हमें विवो से 440 करोड़ रूपए मिल रहे हैं तो हमे 240 करोड़ में क्यों राजी होना चाहिए?"
ऐसे में अब ड्रीम 11 के पास दो विकल्प है - या तो एक वर्ष को स्वीकार करने के लिए या चार महीने 13 दिनों के लिए 222 करोड़ रुपये का सौदा करें या 2021 और 2022 के लिए सशर्त राशि बढ़ाएं, जैसा भी उनका मन हो।