A
Hindi News खेल क्रिकेट आईपीएल ऑक्शन को भूलकर न्यूजीलैंड दौरे की तैयारी में जुटे हनुमा विहारी

आईपीएल ऑक्शन को भूलकर न्यूजीलैंड दौरे की तैयारी में जुटे हनुमा विहारी

आईपीएल 2020 की नीलामी में अनसोल्ड रहने वाले हनुमा विहार ने कहा कि वह अब न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुट गए  हैं।

Hanuma Vihari, IPL Auction, India vs New Zealand- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Hanuma Vihari

भारतीय टेस्ट टीम के सदस्य हनुमा विहारी को इंडियन प्रीमियर लीग में कोई खरीदार नहीं मिला लेकिन वे अब उस बात को पीछे छोड़कर आगामी न्यूजीलैंड दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जमकर पसीना बहा रहा है। पिछली बार दिल्ली कैपिटल्स ने इस खिलाड़ी के लिए दो करोड़ रुपये खर्च किये थे लेकिन फ्रेंचाइजी से रिलीज किये जाने के बाद उन्होंने खुद को 50 लाख रुपये के वर्ग में रखा था। 

किसी भी फ्रेंचाइजी ने हालांकि उनके लिए दिलचस्पी नहीं दिखायी। बंगाल के खिलाफ रणजी मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘‘ यह मेरे नियंत्रण में नहीं है और मैं इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता हूं। मेरा काम मैच खेलना और जीतना है। मैंने राज्य की टीम के लिए सीमित ओवरों के प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं भारतीय टीम के लिए भी अच्छा प्रदर्शन करुंगा।’’ 

विहारी के नाम टी-20 में चार अर्धशतक है जबकि उनका स्ट्राइक रेट 112 के आस-पास है। वह अब न्यूजीलैंड दौरे पर भारत ए टीम की कप्तानी करेंगे। 26 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ मैं न्यूजीलैंड दौरे की तैयारी कर रहा हूं। मुझे वहा इंडिया ए के लिए दो मैच और फिर टेस्ट सीरीज (फरवरी-मार्च में भारतीय टीम का दौरा) में खेलना है। यह हमारे लिये काफी अहम सीरीज होगी क्योंकि इसके बाद हमारा अगला टेस्ट दौरा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। मैं ए टीम का नेतृत्व करने को लेकर उत्साहित हूं।’’ 

विहारी ने इससे पहले पिछले साल नवंबर में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ए टीम के साथ न्यूजीलैंड का दौरा किया था और उन्हें वहां की परिस्थितियों के बारे में पता है। उन्होंने पहले अनधिकृत टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक (86 और नाबाद 51) लगाया था। मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘वहां हवा के कारण स्विंग गेंदबाजों को मदद मिलती है, यह चुनौतीपूर्ण होगा। भारतीय टीम में सबके पास अच्छी तकनीक है। हमारी बल्लेबाजी इकाई ने विदेशों में अच्छा प्रदर्शन किया है और हम इसे दोहराने की कोशिश करेंगे।’’ 

 

Latest Cricket News