A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2019, RR vs RCB, Highlights: राजस्थान ने 7 विकेट से जीता मुकाबला, आईपीएल 2019 में दर्ज की अपनी पहली जीत

IPL 2019, RR vs RCB, Highlights: राजस्थान ने 7 विकेट से जीता मुकाबला, आईपीएल 2019 में दर्ज की अपनी पहली जीत

IPL 2019, RR vs RCB, Highlights: राजस्थान ने 7 विकेट से जीता मुकाबला, आईपीएल 2019 में दर्ज की अपनी पहली जीत

IPL 2019, RR vs RCB, Highlights: राजस्थान ने 7 विकेट से जीता मुकाबला- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM IPL 2019, RR vs RCB, Highlights: राजस्थान ने 7 विकेट से जीता मुकाबला, आईपीएल 2019 में दर्ज की अपनी पहली जीत

जोस बटलर (59) की बेहतरीन पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को सात विकेट से हरा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में अपनी पहली जीत दर्ज की है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मंगलवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।दोनों टीमें लीग के इस सीजन में अभी तक तीन-तीन मैच खेल चुकी हैं लेकिन एक में भी जीत हासिल नहीं कर पाई हैं। पार्थिव पटेल (67) के बाद अंत में मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 31) की पारी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 158 रनों के अपेक्षाकृत सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा था।

IPL 2019, RR vs RCB, Highlights:

BANGALORE 158/4 (20.0)

RAJASTHAN 164/3 (19.5)*

11:29 PM पांचवी गेंद पर छक्का जड़ त्रिपाठी ने राजस्थान को आईपीएल 2019 में दिलाई पहली जीत।

11:23 PM ओवर की आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हुए स्टीव स्मिथ आउट होने से पहले बनाए 38 रन।

11:19 PM मोहम्मद सिराज लेकर आए पारी का 19वां ओवर। इसी ओवर में मैच खत्म करना चाहेगा राजस्थान।

11:18 PM सैनी के ओवर से आए 9 रन, अब राजस्थान को 12 गेंदों पर 9 रन की जरूरत। त्रिपाठी 23 और स्टीव स्मिथ 36 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

11:16 PM चौका! ओवर की चौथी फुलटॉस गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में त्रिपाठी ने जड़ा एक और चौका। लाजवाब बल्लेबाजी करता हुआ यह बल्लेबाज।

11:13 PM नवदीप सैनी लेकर आए पारी का 18वां ओवर राजस्थान को 18 गेंदों पर 18 रन की जरूरत।

11:11 PM छक्का! ओवर की आखिरी गेंद पर स्टीव स्मिथ ने डीप मिड विकेट की दिशा में लगाया शानदार शॉट और बटोरे 6 रन। अपनी इस पारी से फॉर्म में लौटते हुए स्टीव स्मिथ।

11:08 PM पारी का 17वां ओवर लेकर आए मोहम्मद सिराज का त्रिपाठी ने चौके से किया स्वागत, कवर के ऊपर से लगाया शानदार शॉट।

11:06 PM चहल का स्पेल हुआ समाप्त, आखिरी ओवर से दिए मात्र 4 रन।

11:03 PM 16वां ओवर लेकर आए युजवेंद्र चहल और पहली ही गेंद पर उमेश यादव ने छोड़ा कैच। कैच के साथ शायद आरसीबी ने यह मैच भी छोड़ दिया है।

11:00 PM स्टॉयनिस के ओवर से आए 10 रन। समय टाइम आउट का।

10:57 PM चौका! 15वां ओवर लेकर आए स्टॉयनिस की पहली ही गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने लगाया शानदार चौका। यह त्रिपाठी का पहला चौका है।

10:55 PM उमेश यादव के ओवर से आए 7 रन, अब राजस्थान को 36 गेंदों पर 48 रनों की जरूरत है।

10:54 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद स्टीव स्मिथ के बल्ले का बाहरी किनारा लगकर गेंद पहुंची सीमा रेखा के पार, यह स्मिथ की पारी का दूसरा चौका है और वो अब 19 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

10:53 PM उमेश यादव लेकर आए पारी का 14वां ओवर।

10:49 PM आउट! ओवर की चौथी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में चहल के जाल में फसे बटलर, स्टॉयनिस ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में पकड़ा शानदार कैच। बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए राहुल त्रिपाठी।

10:48 PM युजवेंद्र चहल लेकर आए पारी का 13वां ओवर, अब चहल को टीम को एक और सफलता दिलानी होगी, नहीं तो यह मैच उनके हाथ से फिसल जाएगा।

10:47 PM मोइन अली के ओवर से आए 14 रन। राजस्थान का स्कोर पहुंचा 100 के पार।

10:45 PM 12वां ओवर लेकर आए मोइन अली की दूसरी गेंद पर चौका जड़कर बटलर ने इस आईपीएल में पूरा किया अपना दूसरा अर्धशतक और अगली ही गेंद पर उन्होंने मिड विकेट की दिशा में जड़ दिया लाजवाब छक्का।

10:42 PM पारी का 11वां ओवर लेकर आए स्टॉयनिस ने दिए 7 रन। इस दौरान तीसरी गेंद पर स्मिथ ने फाइन लेग की दिशा में चौका भी लगाया था। क्रीज पर बटलर अब 47 और स्मिथ 11 रन बनाकर मौजूद।

10:37 PM चहल के ओवर से आए 8 रन, राजस्थान 80/1

10:34 PM युजवेंद्र चहल लेकर आए पारी का 10वां ओवर।

10:33 PM चौका! धीमी गति की बाउंसर गेंद पर जोस बटलर ने लगाया उछल कर लगाया टेनिस शॉट और डीप मिड विकेट की दिशा में जड़ दिया शानदार चौका। बटलर अब 41 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

10:31 PM चौका! ओवर की तीसरी गेंद पर चहलकर्मी करके जोस बटलर ने लगाया शानदार चौका। इस बार बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में जड़ा चौका।

10:30 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर आए मार्कस स्टॉयनिस।

10:29 PM चहल का सफल ओवर समाप्त, ओवर से आए मात्र 2 रन। बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए स्टीव स्मिथ।

10:28 PM  ओवर की चौथी गेंद पर युजवेंद्र चहल ने गुगली गेंद पर रहाणे को किया आउट। एक बार फिर गुगली ने इस मैच में गेंदबाजी को दिलाई विकेट। रहाणे ने आउट होने से पहले बनाए 22 रन।

10:25 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर अब आए युजवेंद्र चहल।

10:24 PM मोहम्मद सिराज का एक और शानदार ओवर समाप्त, इस बार दिए मात्र 4 रन।

10:20 PM मोहम्मद सिराज लेकर आए पारी का सात्वां ओवर।

10:17 PM चौका! ओवर की पांचवी गेंद पर कवर के ऊपर से शॉट लगाकर रहाणे ने जड़ दिया एक और शानदार चौका। छठे ओवर से आए 9 रन। रहाणे 20 और बटलर 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद। समय टाइम आउट का।

10:15 PM चौका! ओवर की तीसरी गेंद पर लॉन्ग ऑन की दिशा में रहाणे ने उठाकर लगाया शॉट और बटौरे चार रन। रहाणे अब 16 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

10:13 PM नवदीप सैनी लेकर आए पावरप्ले का आखिरी ओवर।

10:12 PM बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज, अपने पहले ओवर से दिया मात्र 1 रन।

10:12 PM सिराज की लाजवाब गेंदबाजी पहली पांच गेंदें डाली डॉट।

10:10 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर आए मोहम्मद सिराज।

10:08 PM चौका! ओवर की पांचवी गेंद पर बटलर ने लगाया चौका, गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पहुंची सीमा रेखा के पार। सैनी के ओवर से आए 12 रन।

10:06 PM आरसीबी की बेकार फील्डिंग, नवदीप सिंह जहां अच्छी गेंदबाजी से बटलर को छखा रहे हैं वहीं अक्ष्यदीप ने विकेट के पीछे बाय के रूप में दिए चार रन।

10:04 PM  चौका! चौथा ओवर लेकर आए नवदीप सैनी की पहली ही गेंद पर बटलर ने लगाया करारा शॉट और बटोरे चार रन। बटलर का यह चौथा चौका है।

10:03 PM चौका! ओवर की चौथी और पांचवी गेंद पर लगातार दो चौके लगाकर रहाणे ने इस ओवर को बड़ा बनाया, तीसरे ओवर से आए 15 रन। रहाणे 11 और बटलर 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

9:59 PM उमेश यादव लेकर आए पारी का दूसरा ओवर।

9:58 PM चौका! इस बार कवर की बीच में शॉट लगाकर बटलर ने लगाया चौका। पहले मैच के बाद वो रन बनाने में नाकामयाब रहे थे आज उनके पास अपनी फॉर्म में आने का बेहतरीन मौका है। दूसरे ओवर से आए 10 रन, बटलर 15 और रहाणे 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

9:57 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर नवदीप सैनी के सिर के ऊपर से शॉट लगाकर बटलर ने बटोरे चार रन, यह उनकी पारी का दूसार चौका है।

9:56 PM नवदीप सैनी लेकर आए पारी का दूसरा ओवर। दूसरी ही गेंद पर स्लीप में खड़े विराट कोहली ने छोड़ा रहाणे का कैच, लेकिन कोहली का एफर्ट लाजवाब था।

9:55 PM राजस्थान के सलामी बल्लेबाज रन चेज के लिए आए क्रीज पर पहले ही ओवर में बनाए 8 रन।

9:34 PM चौका! ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ स्टॉयनिस ने आरसीबी के स्कोर को 158 तक पहुंचाया।

9:33 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर मोइन अली ने लॉन्ग ऑन की दिशा में जड़ दिया शानदार चौका, आरसीबी का स्कोर पहुंचा 150 के पार।

9:31 PM पारी का आखिरी ओवर लेकर आए जोफ्रा आर्चर और मोइन अली ने पहली ही गेंद पर लगा दिया शानदार छक्का।

9:29 PM स्टोक्स का बेहतरीन ओवर, 19वें ओवर से आए 9 रन। आखिरी गेंद पर स्टोयनिस को कैच आउट की अपील हुई, लेकिन अंपायर ने नकारा। फिर रहाणे ने डीआरएस लिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने भी फील्ड अंपायर का साथ दिया और स्टॉयनिस को नॉट आउट करार दिया।

9:27 PM चौका! पारी की चौथी गेंद यॉर्कर डालने के प्रयास में हाल्फवॉली गेंद डाल बैठे स्टोक्स और स्टॉयनिस ने डीप मिड विकेट की दिशा में जड़ दिया लाजवाब चौका।

9:26 PM बैन स्टोक्स लेकर आए पारी का 19वां ओवर, इस ओवर में ज्यादा से ज्यादा रन बटोरना चाहेगी आरसीबी की टीम।

9:25 PM आर्चर के ओवर से आए 7 रन। 

9:24 PM चौका! ओवर की पांचवी गेंद पर मोइन अली ने लगाया चौका, गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लगकर पहुंची सीमा रेखा के पार।

9:22 PM बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए मोइन अली।

9:20 PM डेथ ओवर स्पेशलिस्ट जोफ्रा आर्चर लेकर आए पारी का 18वां ओवर और दूसरी ही गेंद पर पार्थिव पटेल को बनाया अपना शिकार। 67 रन बनाकर पवेलियन लौटे पार्थिव।

9:19 PM चौका! ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ पार्थिव पटेल ने इस ओवर से बटोरे 9 रन। पार्थिव अब 67 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

9:17 PM यहां से राजस्थान की टीम आरसीबी को 150 के अंदर रोकना चाहेगी, वहीं आरसीबी स्कोर को 160 तक पहुंचाना चाहेगी।

9:15 PM पारी का 17वां ओवर लेकर आए बैन स्टोक्स।

9:12 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर कवर के ऊपर से शॉट लगाकर पार्थिव ने बटौरे चार रन। यह उनकी पारी का 8वां चौका है।

9:09 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर वापस आए धवल कुलकर्णी।

9:07 PM श्रेयस गोपाल का बेहतरीन स्पेल समाप्त, 4 ओवर में 12 रन देकर लिए 3 बड़े विकेट, इस दौरान एक ओवर उन्होंने मेडन भी डाला।

9:06 PM पारी का 15वां ओर अपने स्पेल का आखिरी ओवर लेकर आए श्रेयस गोपाल, इस ओवर में स्टॉयनिस को बनाना चाहेंगे अपना शिकार।

9:04 PM आर्चर के ओवर से आए 11 रन। पार्थिव 50 और स्टॉयनिस 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

9:03 PM फ्री हिट पर स्टॉयनिस ने जड़ा छक्का। आर्चर ने दिया उन्हें हाथ खोलने का मौका।

9:01 PM जोफ्रा आर्चर ने ओवर की चौथी गेंद नॉ बॉल डाली और पार्थिव ने एक रन लेकर पूरा किया आईपीएल में अपना 12वां अर्धशतक।

8:59 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर वापस आए जोफ्रा आर्चर।

8:57 PM चौका! इस बार बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में पार्थिव ने बटोरे चार रन, पार्थिव अब 48 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

8:56 PM छक्का! ओवर की चौथी गेंद पर पार्थिव पटेल ने लेग साइड में जड़ा आरसीबी की पारी का पहला छक्का। लाजवाब खेल दिखाते हुए पार्थिव।

8:54 PM गेंदबाजी में एक और बदलाव, अटैक पर आए बैन स्टोक्स।

8:52 PM बिन्नी के ओवर से आए 6 रन। क्रीज पर पार्थिव 37 और स्टॉयनिस 3 रन बनाकर मौजूद।

8:49 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर आए स्टूअर्ट बिन्नी।

8:47 PM लाजवाब गेंदबाजी करते हुए श्रेयस गोपाल, इस बार एक विकेट लेकर दिया मात्र 1 रन। अभी तक 3 ओवर में 8 रन देकर ले चुके हैं तीन विकेट, इसमें एक ओवर मेडन था।

8:45 PM मार्कस स्टॉयनिस आए बल्लेबाजी करने।

8:44 PM पारी का 11वां ओवर लेकर आए श्रेयस गोपाल ने पहली ही गेंद पर हेटमेयर को बनाया अपना शिकर, एक बार फिर गुगली डालकर बुना जाल। गोपान ने अभी तक तीनों ही बल्लेबाजों को गुगली पर आउट किया है।

8:42 PM गौतम का लाजवाब स्पेल समाप्त, अपने आखिरी ओवर से दिए मात्र 2 रन। क्रीज पर हेटमायर 1 और पार्थिव 3 रन बनाकर मौजूद।

8:40 PM पारी का 10वां ओर अपना आखिरी ओवर लेकर आए कृष्णप्पा गौतम।

8:39 PM श्रेयस गोपाल ने डाला विकेट मेडन ओवर, क्या लाजवाब गेंदबाजी की है इस गेंदबाज ने, मजा ही आ गया। गोपाल अभी तक 2 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट ले चुके हैं।

8:38 PM बल्लेबाजी करने अब क्रीज पर आए शिमरन हैटमायर। अभी तक इन्होंने वीवोआईपीएल 2019 में अपना दाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है।

8:35 PM आउट! विराट कोहली की तरह श्रेयस गौपाल ने डी विलियर्स को भी अपनी गुगली के जाल में फसाया और कॉट एंड बोल्ड किया आउट। समय टाइम आउट का।

8:33 PM श्रेयस गोपाल लेकर आए अपना दूसरा ओवर, डी विलियर्स को बनाना चाहेंगे अपना शिकार।

8:32 PM चौका! ओवर की आखिरी गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में चौका लगार पार्थिव पहुंचे 32 के स्कोर पर। पहले ही ओवर से ऐरोन ने दिए 16 रन।

8:30 PM चौका! डी विलियर्स को मिला भाग्य का साथ, गेंद उनके बल्ले का अंदुरी किनारा लगकर पहुंची बाऊंड्री के पार। डी विलियर्स को मिला दूसरा चौका।

8:29 PM चौका! आईपीएल 2019 का पहला मैच खेल रहे वरुए ऐरोन आए अटैक पर और पार्थिव पटेल ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में चौका लगाकर किया उनका स्वागत। पार्थिव अब 27 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

8:28 PM श्रेयस गोपाल का सफल ओवर समाप्त, दिए मात्र 7 रन और झटका विराट कोहली का महत्वपूर्ण विकेट।

8:27 PM चौका! ओवर की पांचवी गेंद पर लैप स्वीप लगाकर डी विलियर्स ने बटौरे चार रन, आते ही रचनात्मक स्ट्रोक लगाते हुए डी विलियर्स।

8:26 PM बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए एबी डी विलियर्स।

8:24 PM बोल्ड, ओवर की तीसरी ही गेंद पर बोल्ड हुए विराट कोहली आरसीबी को लगा पहला झटका।

8:23 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर आए श्रेयस गोपाल।

8:22 PM गौतम का एक और शानदार ओवर समाप्त, इस बार दिए मात्र 5 रन। पावरप्ले में गौतम ने तीन ओवर डाले हैं और मात्र 17 ही रन दिए हैं।

8:20 PM पावरप्ले का आखिरी और अपना तीसरा ओवर लेकर आए कृष्णप्पा गौतम।

8:19 PM राजस्थान के स्ट्राइक गेंदबाज के ओवर से आए 14 रन, लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और पार्थिव पटेल।

8:18 PM चौका! नहीं रुक रहे पार्थिव ओवर की पाचवीं ओवर पिच गेंद पर पार्थिव ने इस बार डाउन द ग्राउंड लगाया शानदार चौका। इसी चौके के साथ पार्थिव 18 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

8:17 PM चौका! बैक टू बैक बाउंड्री, अगली गेंद पर थोड़ा शफल कर फाइन लेग की दिशा में पार्थिव ने जड़ा चौका। कोई जोफ्रा आर्चर की स्पीड का फायदा उठाना पार्थिव से सीखे।

8:16 PM चौका! चतुराई से बल्लेबाजी करते हुए पार्थिव पटेल, आर्चर की गति का किया उन्होने इस्तेमाल और दूसरी ही गेंद पर अपर कट लगाकर बटौरे चार रन। 

8:16 PM गेंदबाजी में बदलाव, राजस्थान के स्ट्राइक गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आए अटैक पर।

8:14 PM अच्छी गेंदबाजी कर रहे कुलकर्णी आखिरी गेंद पर लाइन से भटके, उन्होंने आखिरी गेंद पार्थिव को लेग साइड में डाली और उन्होंने फाइन लेग की दिशा में शॉट लगाकर बटौरे चार रन। पार्थिव का यह पहला चौका है।

8:13 PM चौका लगने के बाद कुलकर्णी ने लाइन को सुधारा और अगली तीन गेंदें करवाई डॉट।

8:11 PM धवल कुलकर्णी लेकर आए पारी का चौथा ओवर और विराट कोहली ने डीप मिडविकेट की दिशा में चौका लगाकर किया उनका स्वागत। यह कोहली की पारी का तीसरा चौका है।

8:10 PM इस ओवर में गौतम ने कोहली को हाथ खोलने का कोई भी मौका नहीं दिया, तीसरे ओवर से आए मात्र 3 रन।

8:09 PM लगातार दूसरा ओवर लेकर आए गौतम और विराट कोहली ने पहली ही गेंद पर तेजी से भागकर चुराए दो रन।

8:08 PM दूसरे ओवर से आए 7 रन, कोहली 13 और पार्थिव 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

8:07 PM कोहली ने इस मैदान पर पिछली 6 इनिंग में 21.60 की औसत से रन बनाए हैं आज वो इस औसत से विपरीत बल्लेबाजी करना चाहेंगे और अपनी टीम को आईपीएल में पहली जीत दिलाना चाहेंगे।

8:06 PM ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लगकर गेंद बाउंड्री तक पहुंची, यह कोहली की पारी का दूसार चौका है।

8:04 PM धवल कुलकर्णी लेकर आए पारी का दूसरा ओवर।

8:03 PM पहले ओवर से आए 10 रन, कोहली 8 और पार्थिव 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

8:02 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर लाइन से भटके गौताम, विराट कोहली ने उठाया फायदा और बैकवर्ड मिड विकेट की दिशा में जड़ दिया पहला चौका। 

8:01 PM कृष्णप्पा गौतम करेंगे गेंदबाजी की शुरुआत।

8:00 PM मैदान पर राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ उतरे आरसीबी के सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल और विराट कोहली। विराट कोहली ने पहले ही मैच में ओपन किया था, लेकिन आज वो सामने आकर टीम को लीड करेंगे।

7:44 PM दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन।

7:40 PM मार्कस स्टोयनिस करेंगे आरसीबी के लिए डेब्यू

7:37 PM राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: अजिंक्य रहाणे (c), जोस बटलर (w), राहुल त्रिपाठी, स्टीवन स्मिथ, बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट बिन्नी, कृष्णप्पा गौथम, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी, वरुण आरोन

7:36 PM आरसीबी की प्लेइंग इलेवन: पार्थिव पटेल (w), मोइन अली, विराट कोहली (c), एबी डिविलियर्स, शिम्रोन हेटमीर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, उमेश यादव, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज

7:31 PM अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी करने का निर्णय। राजस्थान में हुए दो बदलाव तो कोहली ने किए तीन चेंजिस।

7:30 PM टॉस के लिए मैदान पर पहुंचे अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली।

अपने आखिरी मैच में बेंगलोर को रविवार को  सनराइजर्स हैदराबाद ने 118 रनों की करारी शिकस्त दी है, वहीं मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान को हराया था। आज देखनें वाली बात होगी कि दोनों टीमों में से किस टीम का जीत का सूखा समाप्त होगा। इस मैच की पल-पल की अपडेट्सट के लिए हमारे साथ बने रहे। टॉस से लेकर हम मैच की आखिरी गेंद डलने तक इस लाइव ब्लॉग में आपके साथ बने रहेंगे।

Latest Cricket News