A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL-10: फ्रेंचाइज़ी मोटी बोली लगाकर दांव तो खेल गए अब चिंता माल की

IPL-10: फ्रेंचाइज़ी मोटी बोली लगाकर दांव तो खेल गए अब चिंता माल की

नयी दिल्ली: इंडियन प्रेमियर लीग खिलाड़ियों की बोली के लिहाज़ से क्रिकेट की दुनियां की सबसे मंहगी प्रतियोगिता मानी जाती है। भारत जैसे क्रिकेट के दीवाने देश में खिलाड़ियों की ऊंची बोली लगना स्वाभाविक भी

pawan-negi

पवन नेगी

ऑलराउंडर ने 2016 की नीलामी में युवराज सिंह को भी पछाड़ दिया था। नेगी की बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख रुपये रखी गई थी लेकिन वह बिके 8.5 करोड़ रुपये में। उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने ख़रीदा था लेकिन नेगी उसके लिए महंगे साबित हुए। नेगी ने 8 मैचों में महज़ 57 रन बनाए। उनका औसत 28.50 और स्ट्राइक रेट 96.61 था। गेंदबाजी में उन्होंने एक विकेट लिया और 9.33 के इकोनॉमी रेट से रन लुटाए।

आगे देखें क्यों बिके युवी मंहगे

Latest Cricket News