A
Hindi News खेल क्रिकेट RR vs KXIP, IPL 2019 Highlights: पंजाब ने राजस्थान को 14 रनों से हराया, पहली बार जयपुर में जीता पंजाब, अश्विन ने खड़ा किया विवाद

RR vs KXIP, IPL 2019 Highlights: पंजाब ने राजस्थान को 14 रनों से हराया, पहली बार जयपुर में जीता पंजाब, अश्विन ने खड़ा किया विवाद

लाइव क्रिकेट मैच स्कोर, राजस्थान रॉयल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब लाइव मैच लाइव ब्लॉग IPL 2019: राजस्थान (RR) और पंजाब (KXIP) का मैच 4 मैच अपडेट इंडिया टीवी चैनल - Hindi News, India TV

RR vs KXIP, IPL 2019 Highlights: पंजाब ने राजस्थान को 14 रनों से हराया, पहली बार जयपुर में जीता पंजा- India TV Hindi Image Source : IPL.COM RR vs KXIP, IPL 2019 Highlights: पंजाब ने राजस्थान को 14 रनों से हराया, पहली बार जयपुर में जीता पंजाब

 

क्रिस गेल के आतिशी अर्धशतक की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रायल्स को आईपीएल के अपने पहले मैच में विवादित ढंग से 14 रन से हरा दिया। पारी का आगाज करते हुए गेल ने धीमी शुरूआत की लेकिन जल्दी ही हाथ खोले। उन्होंने 47 गेंद में आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 79 रन बनाये जिसकी मदद से पंजाब ने चार विकेट पर 184 रन बनाये। 

जवाब में राजस्थान की टीम लक्ष्य के करीब पहुंचती नजर आ रही थी । जोस बटलर ने 69 रन की आक्रामक पारी खेली और पंजाब के एक भी गेंदबाज को नहीं बख्शा । उन्होंने आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से सिर्फ 29 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। बटलर और अजिंक्य रहाणे ने आठ ओवरों में 78 रन जोड़े। रहाणे को पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने आउट किया। इसकेबाद बटलर ने संजू सैमसन (30) के साथ साझेदारी की । ऐसा लग रहा था कि पंजाब के पास इन दोनों के बल्लों पर अंकुश लगाने का कोई उपाय नहीं बचा। 

इसके बाद अश्विन ने जो किया , उससे नया विवाद पैदा हो सकता है। उन्होंने बटलर को आईपीएल के इतिहास में पहली बार मांकड़िंग का शिकार बनाया। उस समय बटलर 43 गेंद में 69 रन बनाकर खेल रहे थे और अश्विन ने चेतावनी दिये बिना उन्हें मांकड़िंग से आउट किया जिससे खेलभावना को लेकर सवाल उठ सकते हैं। इस विकेट से मैच का रूख ही पलट गया। स्टीव स्मिथ (20) के अलावा सैमसन, बेन स्टोक्स और राहुल त्रिपाठी भी जल्दी आउट हो गए। इससे पहले पंजाब के लिये गेल के अलावा युवा सरफराज खान ने 29 गेंद में नाबाद 46 रन बनाये। 

राजस्थान ने टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और पंजाब के सलामी बल्लेबाज के एल राहुल चार गेंद के भीतर ही आउट हो गए। धवल कुलकर्णी की गेंद पर उन्होंने विकेट के पीछे जोस बटलर को कैच थमाया। गेल और मयंक अग्रवाल (22) ने इसके बाद संभलकर खेला । पावरप्ले के ओवरों में सिर्फ 32 रन बने। दोनों ने जयदेव उनादकट के पहले ही ओवर में एक चौके और एक छक्के समेत 13 रन लेकर दबाव हटाया। गेल ने नौवे ओवर की पहली गेंद पर कृष्णप्पा गौतम को छक्का लगाया। 

गौतम ने गेल और अग्रवाल की 54 रन की साझेदारी को तोड़ा जबकि कुलकर्णी ने लांग आफ पर कैच लपका। उनादकट को 12वें ओवर में गेल ने लगातार तीन चौके और एक छक्का लगाकर 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उनादकट के दूसरे ओवर में 17 रन बने । सरफराज और गेल ने उनकी ढीली गेंदों को जमकर नसीहत दी। 

शुरूआत में धीमे खेलने वाले गेल ने बेन स्टोक्स को दो चौके और एक छक्का लगाया । इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर वह राहुल त्रिपाठी को कैच देकर लौटे। स्टोक्स ने 48 रन देकर दो विकेट लिये। गेल और सरफराज ने तीसरे विकेट के लिये 84 रन की साझेदारी की। गेल के आउट होने के बाद सरफराज ने पारी को आगे बढाया और टीम को 180 रन के पार ले गए। 

आईपीएल 2019 लाइव क्रिकेट स्कोर, राजस्थान रॉयल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब:

11:39 PM किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 14 रनों से हराया, पहली बार जयपुर में जीता पंजाब। राजस्थान की 9 विकेट खोकर 170 रन ही बना पाई। 

11:33 PM राजस्थान का 9वां विकेट गिरा, कृष्णप्पा गौतम 3 रन बनाकर आउट। एक के बाद एक लगातार दो गेंदों पर अंकित ने लिया विकेट। हैट्रिक पर हैं अंकित।

11:31 PM राजस्थान का 8वां विकेट गिरा, जयदेव उनादकट 1 रन बनाकर रन आउट

11:28 PM 163 के स्कोर पर राजस्थान का सातवां विकेट गिरा, जोफ्रा आर्चर 2 रन बनाकर रन आउट

11:23 PM एक के बाद एक! राहुल त्रिपाठी 1 रन बनाकर आउट, 158 के स्कोर पर राजस्थान का छठा विकेट गिरा

11:21 PM 157 के स्कोर पर आधी राजस्थान की टीम पवेलियन लौटी, बेन स्टोक्स 6 रन बनाकर आउट। मुजीब ने लिया विकेट। 

11:20 PM छक्का! बेन स्टोक्स ने डीप मिडविकेट विकेट पर छक्का जड़ा।

11:17 PM 150 के स्कोर पर पंजाब का चौथा विकेट गिरा, संजू सैमसन 30 रन बनाकर आउट। सैम करन ने लिया दूसरा विकेट। 

11:14 PM 148 के स्कोर पर पंजाब का तीसरा विकेट गिरा, स्टीव स्मिथ 19 रन बनाकर लौटे पवेलियन। सैम करन की गेंद पर केएल राहुल ने एक अविश्वसनीय कैच लपका।

11:06 PM छक्का! संजू सैमसन के बल्ले से बेहतरीन छक्का। राजस्थान वापस मैच में आ गई है।

11:05 PM छक्का! ट्रेड मार्क स्टीव स्मिथ शॉट। सैम करन को छक्का जड़ा।

11:02 PM चौका! स्टीव स्मिथ के बल्ले से निकला पहला चौका। राजस्थान का रन रेट धीमा पड़ गया है।

10:56 PM अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं स्टीव स्मिथ।

10:52 PM विकेट! ये काफी विवादस्पद आउट कहा जा सकता है। हालांकि नियमों के मुताबिक जोस बटलर को आउट दिया गया है। अश्विन बॉलिंग करने वाले थे लेकिन उससे पहले जोस बटलर नॉन स्ट्राइकर एंड पर क्रीज छोड़ गए और अश्विन ने विकेट उखेड़ दिए। बटलर को रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौटना। ये वीवो आईपीएल के इतिहास में पहली बार इस तरह का आउट दिया गया है। हालांकि इस बीच अश्विन और बटलर के बीच काफी गरमागरमी देखने को मिली। एक तरह से इसे स्प्रिट ऑफ क्रिकेट के विपरीत कहा जा सकता है। दरअसल कई बार कहा गया है कि ऐसे मामलों में बॉलर को पहले बल्लेबाज को वॉर्निंग देनी होती है लेकिन यहां अश्विन ने किसी भी तरह की कोई वॉर्निंग नहीं दी थी। इस पर क्रिकेट जगत में बहस छिड़ सकती है। वैसे इस तरह का आउट लीगल है। इसे क्रिकेट की भाषा में मैनकेडिंग (mankading) बोला जाता है। 

10:40 PM 10 ओवरों का खेल हो चुका है। राजस्थान की शानदार बल्लेबाजी जारी है। स्कोर 96/1, पंजाब बटलर के विकेट की तलाश में है जिन्होंने तूफान मचाया हुआ है।

10:38 PM चौका! एक और चौका, जोस बटलर की फॉर्म खतरनाक है। कदमों का इस्तेमाल करते हुए कवर के ऊपर से चौका लगाया। 

10:37 PM चौका! बटलर का कलात्मक शॉट। फाइन लेग पर बेहतरीन चौका बटोरा। 

10:34 PM अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं संजू सैमसन।

10:33 PM रहाणे 27 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने, राजस्थान का स्कोर 78/1, शॉट मिस कर गए रहाणे और क्लीन बोल्ड हो गए। 

10:31 PM चौका! जोस बटलर ने अंकित राजपूत के ओवर की आखिरी गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर शानदार चौका जड़ा। इसी चौके के साथ बटलर की फिफ्टी पूरी हुई। बटलर ने 29 गेंदों में फिफ्टी पूरी की।

10:27 PM अब गेंदबाजी के लिए आए हैं अंकित राजपूत। 

10:20 PM चौका! एक और चौका। बटलर ने सैम करन के इस ओवर से चौका, छक्का, चौका और चौका की मदद से 19 रन बटोरे।

10:19 PM चौका! बटलर के बल्ले से एक और चौका। 

10:19 PM छक्का! सैम करन का आईपीएल में थोड़ा निराशाजनक स्वागत हुआ है। जोस बटलर ने स्ट्रेट डाउन द ग्राउंड छक्का जड़ा।

10:18 PM चौका! जोस बटलर का फॉर्म जैसा पिछले सीजन आईपीएल में था वैसा ही अभी भी लग रहा है। क्या शॉट मारा है।

10:12 PM चौका! अजिंक्य रहाणे आज अच्छी लय में दिख रहे हैं। बेहतरीन शॉट था।

10:11 PM छक्का! चौके के बाद बटलर के बल्ले से निकला छक्का। मुजीब की फिरकी आज बटलर को परेशान नहीं कर पा रही है। 

10:10 PM चौका! बटलर के बल्ले से निकला शानदार चौका। मुजीब को लॉन्ग ऑन पर चौका जड़ा।

10:06 PM चौका! एक और चौका! बटलर ने शमी को फाइन लेग पर एक और शानदार चौका जड़ा। 

10:05 PM चौका! शमी को बटलर ने बेहतरीन चौका जड़ा। 

10:01 PM चौका! दूसरा ओवर लेकर आए मुजीब को जोस बटलर ने चौका जड़ा।

10:00 PM पहले ओवर में रहाणे ने सैम करन के ओवर में तीन चौकों के साथ 12 रन बटोरे। 

09:58 PM लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स, रहाणे-बटलर क्रीज पर

09:42 PM आखिरी गेंद पर सरफराज खान ने बेन स्टोक्स को एक लंबा छक्का जड़ा। सरफराज खान 29 गेंदों में 46 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा मंदीप सिंह दो गेंदों में 5 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब ने 4 विकेट खोकर 184 रन बनाए। 

09:38 PM चौका! सरफराज के बल्ले से एक कलात्मक शॉट। 

09:36 PM 167 के स्कोर पर पंजाब का चौथा विकेट गिरा, निकोलस पूरन 12 रन बनाकर आउट। बेन स्टोक्स की गेंद पर रहाणे ने लपका एक आसान सा कैच।

09:32 PM चौका! सरफराज के बल्ले से निकला बेहतरीन चौका। थर्डमैन पर चौका जड़ा।

09:30 PM चौका! पूरन ने उनादकट को चौका जड़ा। 

09:29 PM राजस्थान ने शानदार वापसी की है। गेल के जाने के बाद रनों पर अंकुश लगा दिया है।

09:29 PM जोफ्रा आर्चर ने कमाल की गेंदबाजी की है। चार ओवरों में मात्र 17 रन खर्च किए हैं। 

09:18 PM अब गेंदबाजी के लिए आए हैं श्रेयस गोपाल और बल्लेबाजी के लिए आए हैं निकोल्स पूरन।

09:14 PM किंग्स इलेवन पंजाब को लगा तीसरा झटका, क्रिस गेल 47 गेंदों में 79 रन बनाकर आउट। 16वें ओवर पहले छक्का, चौका, चौका और चौका खाने के बाद आखिरकार बेन स्टोक्स क्रिस गेल को आउट करने में कामयाब रहे। राहुल त्रिपाठी ने शानदार कैच लपका।

09:13 PM चौका! एक और चौका। क्रिस गेल एक से बढ़कर एक तूफानी शॉट मार रहे हैं। बेन स्टोक्स हर तरह की गेंद कर चुके हैं लेकिन गेल का तूफान खामोश नहीं हो रहा है।

09:12 PM चौका! पहले छक्का, फिर बाई के चार रन और अब एक धमाकेदार चौका। क्रिस गेल की बैटिंग देखकर लग रहा है कि आज एक बार फिर से आईपीएल सीजन का पहला शतक उनके ही बल्ले से निकलने वाला है!

09:10 PM छक्का! ऐसा लग रहा है जैसे आज सवाई मान सिंह स्टेडियम गेल स्टोर्म आ गया है। बेन स्टोक्स को एक लंबा छक्का जड़ा। 

09:05 PM 14वें ओवर से 10 रन आए। पंजाब का स्कोर 115/2

09:04 PM छक्का! क्रिस का तूफान जारी है। जोफ्रा आर्चर की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर छक्का।

08:59 PM चौका! गेल के बाद सरफराज फॉर्म में आ गए हैं। गौतम को लगातार दो बेहतरीन चौके जड़े।

08:57 PM गेल ने 33 गेंदों में धमाकेदार फिफ्टी पूरी की। जयदेव उनादकट के 12वें ओवर से 19 रन आए। 

08:56 PM छक्क! लगातार तीन चौकों के बाद गेल के बल्ले से निकला धमाकेदार छक्का। इसी छक्के के साथ गेल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। 

08:56 PM चौका! एक और चौका। लगातार दो चौके। 

08:54 PM चौका! क्रिस गेल के बल्ले से निकला वन बाउंस चौका। सीधे बॉलर के सिर के ऊपर से चौका।

08:52 PM चौका! क्रिस गेल के बल्ले से निकला चौका। बेन स्टोक्स की गेंद पर शानदार बाउंड्री। 

08:49 PM चौका! सरफराज खान के बल्ले से धवल कुलकर्णी की गेंद पर निकला शानदार चौका।

08:46 PM अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं सरफराज खान। 

08:41 PM 60 के स्कोर पर पंजाब को लगा दूसरा झटका, मयंक अग्रवाल 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे, कृष्णप्पा गौतम की गेंद पर धवल कुलकर्णी ने लपका शानदार कैच।

08:34 PM छक्का! ओवर की चौथी गेंद पर कवर के ऊपर से मयंक अग्रवाल ने जड़ा अपना दूसरा छक्का। इसी के साथ अग्रवाल 22 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं। पंजाब के भी पूरे हुए 50 रन।

08:32 PM  गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर आए जयदेव उनादकट और पहली ही गेंद पर गेल ने नजाकत भरा शॉट लगाकर थर्ड मैन की दिशा में जड़ा शानदार चौका।

08:31 PM गौतम के ओवर से आए 5 रन।

08:30 PM हर किसी को अब गेल के तूफान का इंतजार है, लेकिन पिच को देखकर गेल थोड़ा आराम से खेल रहे हैं। गेल ने अभी 18 गेंदों पर 14 रन बनाए हैं।

08:28 PM कृष्णप्पा गौतम लेकर आए पारी का 7वां ओवर।

08:27 PM आर्चर के ओवर से आया मात्र 1 रन। पावर प्ले में पंजाब का स्कोर पहुंचा 32/1।

08:26 PM आर्चर अभी तक काफी लाजवाब गेंदबाजी कर रहे हैं अपनी गति से दोनों बल्लेबाजों को उन्होंने बांध कर रखा है।

08:24 PM गेल लेकर आए पारी का छठा ओवर और पहली ही गेंद उन्होंने क्रिस गेल को 150 की गति से यॉर्कर डाली।

08:23 PM असुविधा के लिए खेद है। टेकनिकल दिक्कत के कारण लाइव अपडेट्स में थोड़ी देरी हुई। 5 ओवर के बाद पंजाब 31/1

08:15 PM गेंदबाजी में बदलाव, गौतम की जगह अटैक पर आए जोफ्रा आर्चर।

08:14 PM तीसरे ओवर से आए 7 रन। गेल 6 और मयंक अग्रवाल 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

08:13 PM ओवर की पांचवी गेंद पर एक रन लेकर क्रिस गेल ने आईपीएल में सबसे तेज पूरे किए 4000 रन।

08:12 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर गेल ने स्वीपर कवर की दिशा में जड़ दिया शानदार चौका।

08:11 PM धवन कुलकर्णी ने अभी तक स्लोअर गेंद के दम पर गेल को खामोश रखा है। उन्हें भी पता है कि अगर गेल को रफ्तार वाली गेंद डाली तो बड़ा शॉट लगा सकते हैं।

08:10 PM कुलकर्णी लेकर आए पारी का तीसरा और अपना दूसरा ओवर।

08:09 PM छक्का लगने के गौतम ने अपनी लाइन और लेथ में सुधार किया और अगली चार गेंदों पर दिए मात्र 2 रन। दूसरे ओवर से आए 8 रन, पंजाब 14/1

08:07 PM स्पिनर कृष्णप्पा गौतम लेकर आए पारी का दूसरा ओवर और दूसरी ही गेंद पर मयंक अग्रवाल ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में जड़ दिया शानदार छक्का।

08:06 PM धवल कुलकर्णी का सफल ओवर समाप्त, पहले ओवर से आए 6 रन।

08:04 PM आउट! केएल राहुल के रूप में किंग्स इलेवन पंजाब को लगा पहला झटका, जॉस बटलर ने विकेट के पीछे पकड़ी लाजवाब कैच।

08:00 PM चौका! ओवर की दूसरी गेंद पर स्विपर कवर की दिशा में चौका लगाकर केएल राहुल ने खोला अपना और टीम का खाता। पिछले साल की तरह इस साल भी टीम चाहेगी राहुल उन्हें आतिशी शुरुआत दें।

07:59 PM धवल कुलकर्णी करेंगे राजस्थान के लिए गेंदबाजी की शुरुआत। केएल राहुल करेंगे पहली गेंद का सामना।

07:57 PM अंपायरों के साथ राजस्थान की टीम मैदान पर उतर गई है। साथ ही पंजाब के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और क्रिस गेल ने भी मैदान में एंट्री ले ली है।

07:56 PM पंजाब की टीम ने जहां 5 गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया है वहीं राजस्थान के पास 7 गेंदबाजी के ऑपशन है।

07:54 PM मैच कुछ ही देरी में शुरु होने वाला है, पॉप कॉर्न और पैप्सी लेकर अपनी सीट पकड़ लें।

07:42 PM दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन।

07:35 PM राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। राजस्थान की टीम में स्टीव स्मिथ की वापसी हो रही है। स्मिथ के अलावा जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर और बेन स्टोक्स विदेशी खिलाड़ियों के रूप में खेल रहे हैं। वहीं पंजाब की तरफ से क्रिस गेल, निकोल्स पूरन, सैम करन और मुजीब बतौर विदेशी खिलाड़ी खेल रहे हैं।

07:30 PM राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

07:25 PM पिच रिपोर्ट! माइकल क्लार्क के मुताबिक पिच बल्लेबाजी के लिए मुफीद है। पिच थोड़ी सूखी हुई है। कहीं-कहीं पर कुछ घास है। लेकिन जयपुर जैसे उमस भरे मौसम में, पिचें जैसी बेहतर दिखती हैं जैसी वे होती नहीं हैं। यह बहुत अच्छा मुकाबला होने वाला है। खासतौर पर बल्लेबाजों के लिए। राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर काफी महत्वपूर्ण होंगे। वह डेथ ओवरों में बेहद प्रभावी हो सकते हैं। 

07:20 PM अब से कुछ ही देर में टॉस होने वाला है। 

07:00 PM नमस्कार! स्वागत है आपका राजस्थान रॉयल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के लाइव क्रिकेट मैच स्कोर में। 

यहां देखें लाइव क्रिकेट मैच स्कोर, RR vs KXIP IPL 2019 राजस्थान रॉयल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, लाइव स्कोरकार्ड


स्मिथ बॉल टेम्परिंग के कारण पिछले सीजन में नहीं खेले थे लेकिन अब वह पूरी तरह से तैयार हैं। 2008 में लीग का पहला खिताब जीतने वाली राजस्थान की टीम को जोस बटलर से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिन्होंने पिछले सीजन में 13 मैचों में 548 रन बनाए थे। गेंदबाजी में टीम को कृष्णप्पा गौतम और श्रेयस गोपाल से स्पिन विभाग तथा धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट तथा जोफरा आर्चर से तेज गेंदबाजी में दमदार प्रदर्शन की आस होगी। आर्चर ने पिछले सीजन में 15 विकेट चटकाए थे। 

दूसरी तरफ पंजाब की टीम भी जीत के साथ लीग की शुरुआत करना चाहेगी। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल पिछले सीजन को भुलाकर इस बार शानदार शुरुआत करना चाहेंगे। गेल लोकेश राहुल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा मयंक अग्रवाल, करुण नायर और मनदीप सिंह मध्यक्रम में पंजाब को मजबूती देंगे। मोइस हेनरिक्स, निकोलस पूरन और डेविड मिलर हरफनमौला खिलाड़ी की भूमिका निभाएंगे। 

Latest Cricket News