इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के यूएई में आयोजन को लेकर भारतीय सरकार से मंजूरी मिल गई है। बीसीसीआई के एक सूत्र के मुताबिक सरकार ने यूएई में आईपीएल के 13वें सीजन के आयोजन को लेकर हरि झंडी दे दी है लेकिन इसका औपचारिक एलान अभी नहीं किया गया है।
वहीं बीसीसीआई को उम्मीद हैं अगले कुछ दिनों में उन्हें सरकार की तरफ से मंजूरी से संबंधित दस्तावेज प्राप्त हो जाएंगे।
समाचार एजेंसी एएनआई से बीसीसीआई के सूत्र ने कहा, ''हमें सरकार से यूएई में आईपीएल के आयोजन की मंजूरी मिल गई है लेकिन आधिकारिक तौर पर इससे संबंधित सरकारी दस्तावेज आना बांकी है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले कुछ दिनों में इसका औपचारिक एलान कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि यूएई में आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन तीन स्थानों पर होगा, जिसमें दुबई, शाहजाह और आबुधावी शामिल है। वहीं इस टूर्नामेंट का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच किया जाएगा।
इससे पहले आईपीएल 2020 का आयोजन 29 मार्च से किया जाना था लेकिन देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे अनिश्चित समय के लिए टाल दिया गया था।
Latest Cricket News