आईपीएल 2021 के लिए ऑक्शन से पहले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को लेकर खूब चर्चा थी। ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हें 20 लाख के बेस प्राइज पर अपनी टीम में शामिल किया। मुंबई के द्वारा खरीदे जाने के बाद से ही अर्जुन को लेकर कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई। अर्जुन एक ऑलराउंडर और तेज गेंदबाजी के साथ विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
ऐसे में मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट के टॉप के सदस्यों में से एक महेला जयवर्धने और जहीर खान ने बताया कि उन्होंने अर्जुन को अपनी टीम के लिए क्यों खरीदा और टीम में वह उनका इस्तेमाल किस तरह से करेंगे।
यह भी पढ़ें- ऑक्शन के बाद किसकी टीम है कितनी मजबूत, यहां देखें सभी 8 फ्रेंचाइजियों का फुल स्क्वाड
टीम के कोच महेला जयवर्धने ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, ''हमने अर्जुन तेंदुलकर को उसकी स्किल्स के आधार पर नीलामी से खरीदा है। सचिन की वजह से उसके सिर पर एक बड़ा टैग लगने वाला है। लेकिन, सौभाग्य से उसका पहला स्ट्रेंथ गेंदबाजी में है, बल्लेबाजी में नहीं। इसलिए मुझे लगता है कि अगर अर्जुन गेंदबाजी में अपनी स्किल्स को दिखाते हैं तो सचिन को बहुत गर्व होगा।''
उन्होंने आगे कहा, ''मुझे लगता है कि यह अर्जुन के लिए सीखने की प्रक्रिया है। उन्होंने अभी-अभी मुंबई और फ्रेंचाइजी के लिए खेलना शुरू किया है। वह विकसित होंगे, वह अभी भी युवा हैं।''
वहीं नीलामी में मुंबई इंडियंस के लिए खरीदने जाने पर अर्जुन ने कहा, ''मैं बचपन से ही मुंबई इंडियंस का डाई हार्ट फैन राह हूं। मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए मैं कोचों, मालिकों और सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद देना चाहता हूं।''
यह भी पढ़ें- टॉप ऑर्डर, गेंदबाज और विकेटकीपर नहीं, ऑक्शन में इस कैटेगरी के खिलाड़ियों पर खर्च गए सबसे अधिक रकम
इसके अलावा मुंबई मैनेजमेंट के अहम सदस्य जहीर खान ने कहा, ''अर्जुन तेंदुलकर एक मेहनती बच्चा है, वह सीखने का इच्छुक है, वह हमारी टीम का एक रोमांचक हिस्सा है। सचिन तेंदुलकर के बेटे होने का अतिरिक्त दबाव हमेशा उन पर रहेगा। यह कुछ ऐसा है जिसके साथ उन्हें रहना है। हालांकि हमारे टीम का वातावरण उनकी मदद करेगा।''
Latest Cricket News