कोलकाता में जारी आईपीएल ऑक्शन में बड़े खिलाड़ियों पर टीमें बढ़ चढ़ कर बोली लगा रही है। इसी नीलामी में वेस्टइंडीज के धाकड़ गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 8 करोड़ 50 लाख रुपए की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है। कॉट्रेल का बेस प्राइज 50 लाख रुपए था और राजस्थान रॉयल्स ने उनपर पहली बोली लगाई थी। पंजाब और राजस्थान में बिडिंग वॉर शुरु हुई और बाद में दिल्ली ने एंट्री मारी, लेकिन अंत में ये बाजी पंजाब ने जीती और कॉट्रेल को अपनी टीम में शामिल किया।
अभी तक इस नीलामी में वेस्टइंडीज की ओर से कॉट्रेल ही बिके हैं, वॉल्श और शे होप अनसोल्ड रहे हैं। विंडीज की ओर से अभी हेटमायर का आना बाकी है और उनपर बड़ी टीमें अपना दाव खेल सकती है।
उल्लेखनीय है, इस नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस न इतिहास रच दिया है। जी हां, पैट कमिंस आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। पैट कमिंस को कोलकाता ने 15 करोड़ 50 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। बता दें, आईपीएल नीलामी के इतिहास में अभी तक बैन स्टोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी थे। 14.50 करोड़ में उनकी बोली लगी थी।
पैट कमिंस का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए था। शुरुआत में लगभग हर टीम ने उनपर बोली लगाई और ये बोली सीधा 6 करोड़ 75 लाख पर जाकर रुकी। इसके बाद दिल्ली कैपिट्स और आरसीबी के बीच बिड वॉर हुई और कमिंस की बोली 11.75 करोड़ तक पहुंची। जब ये बोली बढ़ रही थी तब अचानाकर केकेआर ने एंट्री मारी और कमिंस को 15 करोड़ 50 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया।
Latest Cricket News