चेन्नई ने आईपीएल नीलामी से पहले अपने लोकल ब्वॉय आर अश्विन को रीटेन नहीं किया था। जिससे सभी हैरानी हुई थी और ऐसा माना जा रहा था कि चेन्नई नीलामी में हर हाल में अश्विन को अपने साथ जोड़ेगी। यहां तक कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एस एस धोनी खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वो राइस टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर आर अश्विन को अपने साथ जोड़ेंगे लेकिन बेंगलुरु में जारी आईपीएल 11 की नीलामी में चेन्नई ने आर अश्विनके लिए बिडिंग नहीं की और ना ही उनके लिए राइट टू मैच का इस्तेमाल किया।
अश्विन को खरीदने के लिए चेन्नई, राजस्थान और किंग्स इलेवन ने बिड की। अश्विन के लिए बोली 7 करोड़ 20 लाख तक गई। उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने साथ जोड़ा। चेन्नई अश्विन को अपने साथ शामिल करने के लिए राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया।
अश्विन आईपीएल के बेस्ट गेंदबाजों में शुमार हैं उनका इकॉनोमी रेट आईपीएल में 6.55 का है और वो आईपीएल में 100 विकेट चटका चुके हैं। चेन्नई के अश्विन को ना खरीदने के पीछे बड़ी वजह ये भी बताई जा रही है कि चेन्नई अश्विन के कवर के तौर पर वहीं के युवा स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को अपने साथ जोड़ेगी।
Latest Cricket News