आईपीएल नीलामी से कई चौंकाने वाली खबरें सामने आ रहीं हैं। इनमें से सबसे बड़ी खबर ये रही कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में शामिल और जोहांसबर्ग टेस्ट खेल रहे दो भारतीय खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला। ये खिलाड़ी रहे मुरली विजय और पार्थिव पटेल। हर किसी को उम्मीद थी कि दोनों खिलाड़ियों को कोई ना कोई टीम अपने साथ जोड़ लेगी। लेकिन किसी भी टीम ने इन्हें अपने साथ शामिल नहीं किया।
इसके साथ ही ये दोनों पहले भारतीय खिलाड़ी रहे जिन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। हैरान करने वाली बात ये है कि पार्थिव पटेल ने पिछले साल मुंबई इंडियंस को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी और अच्छे खासे रन बनाए थे। यही नहीं, पार्थिव पिछले सीजन में मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
पार्थिव ने पिछले साल मुंबई के लिए 134.81 के स्ट्राइरेट के साथ 395 रन बनाए थे। वहीं, विजय के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्हें पिछले साल भी किसी टीम ने नहीं खरीदा था। विजय ने अब तक आईपीएल में 100 मैचों में 123.39 के स्ट्राइकरेट से 2,511 रन बनाए हैं। वजय के बल्ले से 2 शतक, 13 अर्धशतक निकले हैं।
Latest Cricket News