साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को आईपीएल 2020 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम ने खरीदा। आरसीबी ने मॉरिश पर 10 करोड़ की बोली लगाई। वहीं मॉरिश का बेस प्राइज इस नीलामी में 1.5 करोड़ था। पिछले सीजन में मॉरिस दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मैदान पर उतरे थे।
आरसीबी से पहले मॉरिस आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं।
साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने आईपीएल के कई सीजन में खुद को एक बड़े खिलाड़ी के रूप में साबित किया है. मॉरिस ने आईपीएल में अबतक 61 मैच खेला है. जिसमें उन्होंने 27.21 के औसत से 517 रन बनाये हैं. इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 157.62 का रहा है. जिसमें 2 अर्द्धशतक भी शामिल हैं.
वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 24.77 के औसत से 69 विकेट हासिल किये हैं.
वहीं साउथ अफ्रीका के लिए मॉरिस ने 4 टेस्ट, 42 वनडे और 23 टी-20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट में मॉरिस ने साउथ अफ्रीका के लिए 173 रन बनाए हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 467 और टी-20 में 133 रन बनाए हैं।
वहीं गेंदबाजी में मॉरिस ने टेस्ट में 12, वनडे में 48 और टी-20 में 34 विकेट ले चुके हैं।
Latest Cricket News