नीलामी में खर्च हुए 431.4 करोड़, 169 खिलाड़ी बिके, जानिए आईपीएल नीलामी की हर खबर
आखिरकार 2 दिन तक चली आईपीएल नीलामी खत्म हो गई।
आखिरकार 2 दिन तक चली आईपीएल नीलामी खत्म हो गई। आईपीएल में कुल 169 खिलाड़ी बिके। इन खिलाड़ियों में 113 भारतीय, 56 विदेशी और 1 एसोसिएट देश का खिलाड़ी रहा। वहीं, नीलाम हुए खिलाड़ियों में 91 अंतरराष्ट्रीय और 77 घरेलू क्रिकेटर रहे। आठों फ्रेंचाइजियों ने मिलकर 431.4 करोड़ रुपये। सबसे ज्यादा रकम में बिकने वाले खिलाड़ी रहे बेन स्टोक्स जिन्हें (12.5 करोड़) में राजस्थान की टीम ने खरीदा। तो वहीं सबसे ज्यादा पैसे में बकने वाले भारतीय खिलाड़ी रहे जयदेव उनादकट जिन्हें (11.5 करोड़) में राजस्थान की ही टीम ने खरीदा।
किस टीम ने खर्च किए कितने रुपये: सबसे ज्यादा पैसे खर्च करने वाली टीम रही कोलकाता नाइट राइडर्स। कोलकाता ने 80 करोड़ रुपये खर्च किए और उन्होंने सबसे कम 19 खिलाड़ियों का स्क्वॉड बनाया। वहीं चेन्नई की टीम ने सबसे कम (73.5 करोड़) रुपये खर्च किए और टीम ने 25 खिलाड़ियों का स्क्वॉड बनाया। इसके अलावा दिल्ली ने (79.35 करोड़), मुंबई ने (79.35 करोड़), हैदराबाद ने (79.35 करोड़), बेंगलुरू ने (79.85 करोड़), राजस्थान ने (78.35 करोड़), पंजाब ने (79.80 करोड़) रुपये खर्च किए।
किस टीम के पास हैं कितने खिलाड़ी: हर टीम कम से कम 18 और ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ियों का स्क्वॉड बना सकती थी। सिर्फ 4 टीम ने 25 खिलाड़ियों का स्क्वॉड बनाया। चेन्नई, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद की टीम ने 25 खिलाड़ियों का स्क्वॉड बनाया। तो वहीं, बेंगलुरू ने 24, राजस्थान ने 23, पंजाब ने 21 और कोलकाता की टीम ने 19 खिलाड़ियों का स्क्वॉड बनाया।
किस देश के कितने खिलाड़ी: आईपीएल में ज्यादातर भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला रहा। लेकिन नीलामी में भारत समेत कुल 10 खिलाड़ियों को खरीदा गया। नीलामी में सबसे ज्यादा भारत के (113 खिलाड़ी), ऑस्ट्रेलिया के (17 खिलाड़ी), इंग्लैंड के (8 खिलाड़ी), दक्षिण अफ्रीका के (8 खिलाड़ी), न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज के (7 खिलाड़ी), अफगानिस्तान के (4 खिलाड़ी), बांग्लादेश के (2 खिलाड़ी), श्रीलंका के (2 खिलाड़ी) और नेपाल का (1 खिलाड़ी) रहा।