IPL Auction 2019: इस निलामी में ना बिके तो खत्म हो जाएगा युवराज सिंह का करियर?
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में सबसे बड़ी बोली पाने वाले हरफनमौला भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह की साख मंगलवार को यहां होने वाली नीलामी में दांव पर लगी होगी।
जयपुर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में सबसे बड़ी बोली पाने वाले हरफनमौला भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह की साख मंगलवार को यहां होने वाली नीलामी में दांव पर लगी होगी। इस साल होने वाले वाले विश्व कप के मद्देनजर फ्रेचाइजी की नजरें विदेशी खिलाड़ियों की मौजूदगी पर है। युवराज जब लय में थे तब उनके लिये 16 करोड़ रुपये की बोली लगी थी लेकिन पिछले सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें और क्रिस गेल को आधार कीमत दो करोड़ रुपये की कीमत के साथ टीम से जोड़ा था। गेल ने अपने प्रदर्शन से टीम विश्वास जीता तो वहीं युवराज आठ मैचों में सिर्फ 65 रन बना सके। इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि टीम ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया।
भारत के लिए जून 2017 में अंतिम बार खेलने वाले 37 साल के खिलाड़ी ने खुद को एक करोड़ रुपये के आधार मूल्य की सूची में रखा है। इस सूची में रिद्धिमान साहा, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। नये शहर में नीलामी होने के साथ ही इस बार इसमें नये संचालक दिखेंगे। आईपीएल नीलामी में नियमित रूप से संचालन करने वाले रिचर्ड मेडले इस बार नीलामी का हिस्सा नहीं होंगे और नीलामी के संचालन की जिम्मेदारी ह्यू एडमिडेस को सौंपी गई है। एडमिडेस को नीलामी कंपनी क्रिस्टी में 30 साल से अधिक का अनुभव है।
दिलचस्प बात यह है कि 346 क्रिकेटरों के पूल में अधिकतम आधार मूल्य दो करोड़ रुपये की की सूची में कोई भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है। इस आधार कीमत की सूची में शामिल नौ खिलाड़ियों में बैंडन मैकुलम, क्रिस वोक्स, लसित मलिंगा, शॉन मार्श, सैम कुरेन, कोलिन इनग्राम, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज और डार्सी शार्ट शामिल हैं।
कयास लगाये जा रहे है कि टीम 1.5 करोड़ रुपये आधार कीमत की सूची में शामिल डेल स्टेन, मोर्न मोर्केल, जॉनी बेयरस्टा और एलेक्स हेल्स जैसे खिलाड़ियों को ज्याद तरजीह देगी। पिछले साल 11.5 करोड़ रुपये के साथ राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने वाले भारतीय हरफनमौला जयदेव उनादकट भी इसी सूची (1.5 करोड़) में शामिल है।
इस नीलामी में कुल 70 खिलाड़ियों को खरीदा जा सकता है जिसमें से विदेशी खिलाड़ियों के लिए 20 जगह है। भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य चेतेश्वर पुजारा और इशांत शर्मा ने खुद को कम्रश: 50 और 75 लाख रुपये की सूची में रखा है। इन बड़े नामों के साथ कई युवा खिलाड़ियों की नजरें भी बड़ी रकम पाने पर होगी।
आईपीएल के खत्म होने के बाद 30 मई से शुरू होने वाले एकदिवसीय विश्व कप को देखते हुए कई खिलाड़ियों ने नीलामी से नाम वापस ले लिया है जिसमें ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल शामिल है। नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम सबसे ज्यादा 36.20 करोड़ रुपये की के साथ भाग लेगी।
इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स (25.50 करोड़ रुपये), राजस्थान रॉयल्स (20.95 करोड़ रुपये), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (18.15 करोड़ रुपये), कोलकाता नाइट राइडर्स (15.20 करोड़ रुपये), मुंबई इंडियंस (11.15 करोड़ रुपये), सनराइजर्स हैदराबाद (9 .70 करोड़ रुपये) और चेन्नई सुपर किंग्स (8.40 करोड़ रुपये) का नंबर आता है।