मुंबई: राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के 36वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने 190 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। रॉयल्स ने निर्धारित ओवरो में मात्र दो विकेट गंवाकर 189 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे रॉयल्स को अजिंक्य रहाणे (नाबाद 91) और कप्तान शेन वाटसन (21) ने शानदार शुरुआती दिलाई।
रहाणे और वाटसन ने सधी शुरुआत की हालांकि जैसे ही दोनों बल्लेबाज सध गए और रन गति बढ़ानी शुरू की एंजेलो मैथ्यूज ने वाटसन का विकेट चटका दिया। 6.5 ओवरों में 52 रनों की साझेदारी कर चुके वाटसन 24 गेंदों पर चार चौके लगाने के बाद विकेट के पीछे लपक लिए गए।
रहाणे और करुण नायर (61) ने हालांकि वाटसन का विकेट गिरने का टीम पर कोई असर नहीं होने दिया और 9.82 की रन गति से दूसरे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी कर टीम को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
नायर 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अमित मिश्रा के हाथों लपके गए। नाथन कोल्टर नील की गेंद पर हवा में उठाने से पहले नायर ने 38 गेंदों की अपनी तेज पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए।
आईपीएल-8 में सर्वाधिक रनों के मामले में अपना शीर्ष क्रम कायम रखते हुए रहाणे अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने 54 गेंदों का सामना किया और नौ चौके तथा तीन छक्के भी लगाए।
रॉयल्स ने आखिरी छह ओवरो में 85 रन जोड़े। रॉयल्स के बल्लेबाजों के आगे डेयरडेविल्स का कोई भी गेंदबाज प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सका। यहां तक कि पिछले मैच से आईपीएल-8 में दमदार वापसी करने वाले अनुभवी जहीर खान ने भी 7.75 की इकॉनमी से रन दिए।
मैथ्यूज सबसे किफायती रहे और चार ओवरों के अपने स्पेल में 27 रन देकर एक विकेट भी हासिल किया।
Latest Cricket News