इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा टूर्नामेंट के कुछ शुरुआती मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे। टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेटर माइक हेसन ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा की वह जल्द ही शादी कर रहे हैं जिसके कारण जम्पा शुरुआती कुछ मैच में नहीं खेल पाएंगे।
आरसीबी को आईपीएल के 14वें सीजन में अपना पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस के साथ खेलना है। इसी मैच से सीजन की शुरुआत भी हो रही है।
यह भी पढ़ें- On This Day : युवराज सिंह ने जब तोड़ दिया था विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का सपना, 24 साल बाद जीता था भारत
माइस हेसन ने कहा, ''जम्पा हमारे लिए शुरुआत के कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे। वह शादी कर रहे हैं। उनके जीवन का यह बहुत ही खास समय है और हम उनके इस फैसले का सम्मान करते हैं। वह जल्द ही टीम के साथ जुड़कर एक नई शुरुआत करेंगे।''
इसके साथ ही माइक हेसन ने जानकारी दी है कि आरसीबी की टीम आगामी 29 मार्च से अपने ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत कर रहा है।
यह भी पढ़ें- इस खास रणनीति के साथ पहले वनडे में बल्लेबाजी करने उतरे थे शिखर धवन
वहीं टीम के स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स भी 28 मार्च को भारत पहुंच रहे हैं और वह क्वारंटीन के बाद ट्रेनिंग का कैंप का हिस्सा बनेंगे।
आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के गर्वनिंग काउंसिल ने हाल में आईपीएल 2021 के शेड्यूल की घोषणा की थी, जिसकी शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है। आईपीएल का यह 14वां सीजन कुल 6 वेन्यू पर खेला जाएगा।
Latest Cricket News