A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2021 : कुमार संगकारा से सीखने को बेताब हैं शिवम दुबे, RR के लिए कही ये बात

IPL 2021 : कुमार संगकारा से सीखने को बेताब हैं शिवम दुबे, RR के लिए कही ये बात

आईपीएल नीलामी के बाद संगकारा ने कहा था कि दुबे की बल्लेबाजी पर फोकस रहेगा और गेंदबाजी जरूरत पड़ने पर कुछ ओवरों के लिये कराई जा सकती है।   

IPL 2021: Shivam Dube eager to learn from Kumar Sangakkara, said this for RR - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES IPL 2021: Shivam Dube eager to learn from Kumar Sangakkara, said this for RR 

मुंबई। राजस्थान रॉयल्स के नये खिलाड़ी शिवम दुबे ने कहा है कि वह टीम के लिये किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी को तैयार हैं और क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा से बल्लेबाजी में सुधार के लिये ‘अतिरिक्त टिप्स’ लेना चाहते हैं। भारत के लिये एक वनडे और नौ टी20 मैच खेल चुके दुबे को रॉयल्स ने आईपीएल की नीलामी में चार करोड़ 40 लाख रूपये में खरीदा। 

IPL 2021 : लय में आने के लिए मुझे सिर्फ एक अच्छे मुकाबले की जरूरत है - शाकिब अल हसन

उन्होंने पीटीआई से कहा ,‘‘मैं कई क्रमों पर खेल चुका हूं और मुझे किसी भी क्रम पर खेलने में कोई परेशानी नहीं है। मेरे लिये यह माायने रखता है कि टीम मुझसे क्या चाहती है।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘अगर मेरी जरूरत ऊपरी क्रम में है तो मैं वहां उतरूंगा। अगर निचले क्रम पर है तो मैं फिनिशर की भूमिका भी निभा सकता हूं।’’ 

स्मिथ के दोबारा कप्तान बनने की इच्छा सुनकर उत्साहित हूं : नाथन लॉयन

आईपीएल नीलामी के बाद संगकारा ने कहा था कि दुबे की बल्लेबाजी पर फोकस रहेगा और गेंदबाजी जरूरत पड़ने पर कुछ ओवरों के लिये कराई जा सकती है। 

दुबे ने कहा ,‘‘ संगकारा ने काफी क्रिकेट खेली है और वह मेरे प्रदर्शन पर नजर रखेंगे। वह बतायेंगे कि अपने खेल को बेहतर करने के लिये मुझे और क्या करना होगा। बल्लेबाजी के लिये मैं उनसे कुछ अतिरिक्त सलाह लेने की कोशिश करूंगा।’’ 

इस कारण से बवुमा के लिए टीम का नेतृत्व करना आसान है - एडेन मारक्रम

उन्होंने कहा कि उनका पूरा फोकस टीम के लिये खिताब जीतने पर है। 

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं किसी भी टीम के लिये खेलूं , मेरा मकसद खिताब जीतना ही होता है। एक पेशेवर के तौर पर आपको पता होता है कि आपको क्या चाहिये, टीम आपको क्या देगी, आपकी क्या भूमिका है और कोच आपको क्या देंगे। मैं राजस्थान रॉयल्स का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया।"

Latest Cricket News