क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन ने देर रात में जागकर आईपीएल नीलामी में 15 करोड़ रूपये में बिकने के बाद सोचा कि 15 करोड़ रूपये उनके देश की मुद्रा में कितने डॉलर होंगे। उन्हें खरीदने के लिये तीन टीमों के बीच होड़ लगी थी लेकिन अंत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने उन्हें करीब दो मिलियन डॉलर में खरीदा जिससे वह न्यूजीलैंड के सबसे ज्यादा राशि में बिकने वाले और आईपीएल के 14 साल के इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा राशि में बिकने वाले क्रिकेटर बन गये।
ये भी पढ़ें - रजनीकांत के मुरीद हैं क्रिकेटर शाहरूख, IPL नीलामी के समय थे नर्वस
जैमीसन ने स्टफ डॉट को डॉट एनजेड से कहा, ‘‘मैं मध्यरात्रि के करीब जागा और मैंने फोन देखने का फैसला किया। मुझे लगा कि मैं बैठकर इसका आनंद लूंगा। लेकिन यह काफी अजीब एक डेढ़ घंटा रहा जिसमें मैं अपने नाम के आने का इंतजार करता रहा। मुझे शेन बांड (न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच) का संदेश मिला कि यह कैसे चल रही थी। ’’
ये भी पढ़ें - EXCLUSIVE| धोनी से क्रिकेट की बारीकी सीख पंजाब के लिए IPL में धमाल मचाने को तैयार उत्कर्ष सिंह
उन्होंने कहा,‘‘मुझे इसकी राशि के बारे में नहीं पता था और यह न्यूजीलैंड डॉलर में कितनी होगी। उनके साथ इस पल को साझा करना और दो तीन मिनट बात करना अच्छा था।’’
गौरतलब है कि 75 लाख के बेस प्राइज वाले जेमिसन पर दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच बिडिंग शुरू हुई। जिसके बाद बीच में पंजाब किंग्स ने भी बोली लगाना शुरू किया। इस तरह जेमिसन का प्राइस बढ़ता गया और अंत में बैंगलोर ने उन्हें 15 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
ये भी पढ़ें - भारत के फीफा विश्व कप क्वालीफाइंग राउंड के मैच जून तक स्थगित
उनके अलावा आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन और उनके हमवतन बेन कटिंग अनसोल्ड रहे। इंग्लैंड के ऑलराउंडर टॉम कुरैन को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये था।
उनके अलावा आस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मोइसिस हेनरिक्स को पंजाब किंग्स ने 4.20 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा। हेनरिक्स का बेस प्राइस एक करोड़ रुपये था।
Latest Cricket News