IPL 2020 : RCB के डिविलियर्स ने की पहली बार नेट्स में बल्लेबाजी, बोले - 'काफी आनंद आया'
विराट कोहली के बाद मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले एबी डिविलियर्स ने भी अपना पहला बल्लेबाजी सेशन किया।
कोरोना महामारी के कारण पिछले 4 से 5 महीने तक सभी खिलाड़ी घर पर बैठे थे। ऐसे में इंडियन प्रीमीयर लीग ( आईपीएल ) के यूएई में खेले जाने के कारण सभी फ्रेंचाईजी के खिलाड़ी दुबई पहुँच गए हैं। जहां पर 6 दिन का आइसोलेशन पूरा करने के बाद अब सभी ने ट्रेनिंग करना भी शुरू कर दिया है। इस कड़ी में जहां रॉयल चैलंजर्स बैंगलोर ( आरसीबी ) के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में 5 महीने बाद पहला नेट सेशन किया था। उसके बाद मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले एबी डिविलियर्स ने भी अपना पहला बल्लेबाजी सेशन किया।
काफी समय बाद नेट्स में पहली बार बल्लेबाजी करने के बाद डिविलियर्स ने आरसीबी के ट्विटर हैंडल पर जारी एक विडियो में कहा, "ये बहु शानदार था। नेट्स में जाकर खेलने से काफी आनंद आया। विकेट थोड़ा चिपचिपा था इसलिए यह एक बड़ी चुनौती थी, वास्तव में मैं लम्बे समय के बाद इसी तरह का नेट सेशन चाहता था।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं बस अपने बेसिक्स को उनकी जगह पर लाने की कोशिश कर रहा था। मैंने गेंद को काफी सावधानी से देखा और कुछ अच्छे शॉट्स भी खेले। इसलिए पूरी तरह से काफी आनंददायक था।"
वहीं डिविलियर्स से पहले कोहली ने भी 5 महीने बाद अपन पहला नेट्स सेशन किया था। जिसके बाद उन्होंने कहा था कि ईमानदारी से कहूं तो यह उम्मीद से कहीं बेहतर रहा। मैं थोड़ा डरा हुआ था। मैंने पांच महीनों से बल्ला नहीं पकड़ा था, लेकिन हां, जैसा मैने सोचा था, यह उससे बेहतर रहा।
ये भी पढ़ें - धोनी जैसा कमरा ना मिलने पर आईपीएल छोड़ भारत लौटे सुरेश रैना? CSK बॉस एन श्रीनिवासन ने दिया बड़ा बयान
गौरतलब है कि आरसीबी की टीम पिछले हफ्ते दुबई पहुंची और पृथकवास पूरा करने के बाद शनिवार से खिलाड़ियों ने नेट में अभ्यास शुरू किया। कोहली के अलावा युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज नदीम की स्पिन तिकड़ी तथा कुछ अन्य तेज गेंदबाजों ने भी अभ्यास किया।
ये भी पढ़ें - आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने बीसीसीआई से जल्दी कार्यक्रम जारी करने की अपील की
बता दें कि आईपीएल के इतिहास में पहली बार खिताब जीतने के उद्देश से कोहली की आरसीबी टीम, भारत में कोरोना महामारी चरम पर होने के कारण यूएई में 19 सितंबर से खेले जाने वाले आईपीएल में मैदान पर उतरेगी। जिसका फ़ाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा।