कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण खेलों के महाकुंभ टोक्यो ओलंपिक को रद्द किया जा चुका है। अब आईपीएल पर भी संकट के काले बादल मंडरा रहे हैं जो पहले से ही 15 अप्रैल तक स्थगित किया जा चुका है।
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक़, आईपीएल के एक प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि इस साल आईपीएल नहीं होगा। अब यह अगले साल होगा। हम सभी जानते हैं कि देश में इस समय स्थिति कैसी है और कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहेगा। स्टेडियम में सोशल डिस्टेंसिंग करना संभव नहीं है। अगले साल ही आईपीएल का आयोजन करना बेहतर है। इसके अलावा, अगले साल कोई बड़ी नीलामी भी नहीं होगी। भारत सरकार से अंतिम पुष्टि मिलने के बाद हम फ्रेंचाइजी को सूचित करेंगे।
इससे पहले 14 मार्च को बीसीसीआई ने सभी आईपीएल मालिकों के साथ कोरोनोवायरस के प्रकोप और आगामी सीज़न पर इसके प्रभाव पर चर्चा के लिए एक बैठक की। भारतीय बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली को तब आईपीएल को छोटा रखने की उम्मीद थी, जबकि फ्रेंचाइजी को लगा कि बोर्ड अभी भी ऐसा कर सकता है जैसे 2009 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में किया था। तब टूर्नामेंट सिर्फ 37 दिनों तक चला था। मगर इस बार आईपीएल को रद्द किया जाना ही सही समझा जा रहा है।
बता दें कि पहले 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल को कोरोना जैसी महामारी के चलते 17 दिनों के लिए टाल दिया गया था जिसकी सबसे बड़ी वजह भारत सरकार के द्वारा विदेशी वीजा पर 15 अप्रैल तक रोक थी। अब देश में बिगड़ते हालात को देखते हुए इस साल आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन मुश्किल लग रहा है और इस पर जल्दी ही अधिकारिक फैसला लिया जा सकता है।
Latest Cricket News