ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सोमवार को माना कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) टीम में कोविड-19 मामलों को लेकर ‘चिंतित’ हैं, लेकिन फिलहाल उनका ध्यान इंग्लैंड दौरे पर खेली जाने वाली सीमित ओवरों की सीरीज पर है। आईपीएल का आगाज यूएई में 19 सितंबर से होगा लेकिन सीएसके के दल में कोरोना वायरस के 13 पॉजिटिव मामले आये हैं जिसमें दो खिलाड़ी भी शामिल हैं।
हेजलवुड ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ हम एक व्हाट्सएप समूह से जुड़े हुए हैं जहां से हमें जानकारी मिलती है, यह स्पष्ट रूप से चिंता का विषय है।’’ जो भी पॉजिटिव पाया गया है वह एक अलग होटल में क्वारंटीन पर है। बीसीसीआई की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार, जो भी पॉजिटिव मामले आते हैं, उन्हें 14 दिनों तक अनिवार्य रूप से क्वारंटीन पर रहना होता है।
यह भी पढ़ें- पूर्व कप्तान इंजमाम इस वजह से कर रहे हैं मिसबाह उल हक की आलोचना
क्वारंटीन के बाद जांच में दो बार निगेटिव आने के बाद ही उन्हें जैव-सुरक्षित माहौल में प्रवेश करने की अनुमति होगी। हेजलवुड ने कहा, ‘‘ आदर्श रूप से आपके पास ऐसा कोई मामला नहीं होना चाहिए, वे अभी पृथकवास में हैं। मुझे लगता है कि अगले कुछ दिनों में वह खत्म हो जाएगा। मेरा सारा ध्यान फिलहाल इस दौरे पर है और जब आईपीएल करीब आएगा तो हम उसके बारे में सोचेंगे।’’
हेजलवुड इंग्लैंड दौरे पर आयी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा है। दोनों टीम चार से 16 सितंबर तक साउथमप्टन में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और मैनचेस्टर में इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी। इस 29 साल के खिलाड़ी के अलावा डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस और आरोन फिंच को आईपीएल में भाग लेने के लिए दुबई रवाना होना है। उन्होंने कहा कि आईपीएल में अगर कोविड-19 के मामले बढ़े तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से इस मामले में चर्चा होगी।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस बारे में अभी ज्यादा बातचीत नहीं की है, वहां जाने में अभी कुछ सप्ताह का समय है। अगर हमारे पहुंचने की तारीख के समय मामले बढ़े तो हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात करेंगे।’’
Latest Cricket News