IPL 2020 : नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदे सात खिलाड़ी, जाने कैसी है इनकी पूरी टीम
आरसीबी के मैनेजमेंट ने साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस पर जमकर पैसा बरसाया, उन्होंने क्रिस को 10 करोड़ रुपये में खरीदा।
इंडियन प्रीमीयर लीग ( आईपीएल ) के अगले 13वें सीजन की नीलामी खत्म हो चुकी है। ऐसे में हर साल ख़िताब पर कब्ज़ा करने के उद्देश्य से मैदान में उतरें वाली आरसीबी टीम ने नीलामी में चुन-चुन कर खिलाड़ियों को खरीदा। हालांकि इसके बावजूद भी टीम के पास 6.40 करोड़ रूपए बच गये जबकि 4 खिलाड़ियों के स्थान बच गये हैं।
इससे इतर आरसीबी के मैनेजमेंट ने साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस पर जमकर पैसा बरसाया, उन्होंने क्रिस को 10 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के शानदार खिलाड़ी एरोन फिंच, केन रिचर्डसन व युवा खिलाड़ी जोशुआ फिलिप और अंत में घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले कर्नाटक के तेज गेंदबाज पवन देशपांडे को शामिल किया।
साल 2013 से आईपीएल की कप्तानी करने वाले विराट कोहली आज तक अपनी अपनी फ्रेंचाईसी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को खिताबी जीत नहीं दिला पाए हैं। जिसके पीछे का कारण आरसीबी की टूर्नामेंट में शुरुआत रही है। शुरू में ही कोहली की टीम अपने मैच गंवा देती है जिसके बाद लीग में वापसी करना इनके लिए काफी मुश्किल हो जाता है। लिहाजा टीम को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ता है। ऐसे में इस बार आरसीबी इन खिलाड़ियों के साथ मैदान मारना चाहेगी।
यहाँ जानिए आरसीबी की टीम के सभी खिलाडियों के नाम-
रिटेन खिलाड़ी:- विराट कोहली, मोइन अली, युजवेंद्र चहल, पार्थिव पटेल, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, पवन नेगी, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह मान, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दूबे, नवदीप सैनी, एबी डीविलियर्स।
रिलीज खिलाड़ी:- मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, अक्षदीप नाथ, नाथन कूल्टर नाइल, कोलिन डी ग्रैंडहोमे, प्रियास रे बर्मन, टिम साउथी, कुलवंत खेजड़िया, हिम्मत सिंह, हेनरिक क्लासेन, मिलिंद कुमार।
नीलामी में खरीदें खिलाड़ी:- एरोन फिंच, जोशुआ फिलिप (wk), पवन देशपांडे, क्रिस मॉरिस, केन रिचर्डसन, इशुरु उदाना, डेल स्टेंन, शाहबाज अहमद।
पूरी टीम इस प्रकार हैं:- विराट कोहली, मोइन अली, युजवेंद्र चहल, पार्थिव पटेल, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, पवन नेगी, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह मान, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दूबे, नवदीप सैनी, एबी डीविलियर्स, एरोन फिंच, जोशुआ फिलिप (wk), पवन देशपांडे, क्रिस मॉरिस, केन रिचर्डसन, इशुरु उदाना, डेल स्टेंन, और शाहबाज अहमद।