A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2020 auction : 971 खिलाड़ियों ने कराया पंजीकरण, 9 दिसंबर तक टीमें शॉटलिस्ट करेगी अपने खिलाड़ी

IPL 2020 auction : 971 खिलाड़ियों ने कराया पंजीकरण, 9 दिसंबर तक टीमें शॉटलिस्ट करेगी अपने खिलाड़ी

सभी टीमों को 9 दिसंबर शाम 5 बजे तक अपने शॉटलिस्टेड खिलाड़ियों की सूची बनाने का समय दिया गया है।

IPL auction, IPL 2020 auction, IPL auction players list, Full list of IPL auction players, IPL aucti- India TV Hindi Image Source : IPL 2020 auction : IPL 2020 auction 971 players register for auction ViVo IPL 

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के लिए होने वाली नीलामी के लिए कुल 971 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। पंजीकरण की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2019 थी। अब इसी महीने की 19 तारीख को कोलकाता में नीलामी की जाएगी।

नीलामी में कुल 73 खाली जगहों को भरा जाना है और इसके लिए 215 अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके खिलाड़ी हिस्सा लेंगे वहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अभी तक नहीं खेलने वाले 754 खिलाड़ियों ने भी पहली बार आईपीएल में पंजीकरण कराया है। इनके अलावा दो खिलाड़ी एसोसिएट नेशन के हैं।

सभी टीमों को 9 दिसंबर शाम 5 बजे तक अपने शॉटलिस्टेड खिलाड़ियों की सूची बनाने का समय दिया गया है।

भारत से कुल 19 ऐसे खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है जो अभी तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं जबकि 634 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कदम नहीं रखा है। साथ ही 60 ऐसे भारतीय खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नहीं खेला है लेकिन कम से कम एक आईपीएल मैच जरूर खेला है।

विदेशी खिलाड़ियों की बात की जाए तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पप खेल चुके 196 विदेशी खिलाड़ियों ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए पंजीकरण कराया है। वहीं 60 ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं जो अभी तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नहीं खेले हैं। ह्यूज एडमेडेस एक बार भी नीलामीकर्ता की भूमिका में होंगे।

नीलामी के लिए पंजीकरण कराने वाले खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा आस्ट्रेलिया के 55 खिलाड़ी हैं। दक्षिण अफ्रीका के 54, श्रीलंका के 39, न्यूजीलैंड के 24, इंग्लैंड के 22, वेस्टइंडीज के 34 अफगानिस्तान के 19, बांग्लादेश के छह, जिम्बाब्वे के तीन, नीदरलैंड्स और अमेरिका के एक-एक खिलाड़ी हैं।

Latest Cricket News