आईपीएल के सीजन 12 का 51वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जायेगा। जिसमें मुंबई प्लेऑफ में जाने के लिए हैदराबाद को हराना चाहेगी। वहीं फैंस की नजरे एक बार फिर शानदार फॉर्म में चल रहे हार्दिक पंड्या पर होंगी। जो इस समय कातिलाना अंदाज में 200 के आस-पास के तूफानी स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में हैदराबाद ने आज हार्दिक के तूफ़ान को रोकने के लिए एक ख़ास प्लान तैयार किया है। जिस पर अम्ल कर वो मुंबई इंडियंस के इस खतरनाक फिनिशर को रोकना चाहेंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी का मानना है कि हार्दिक पांड्या जैसे खतरनाक खिलाड़ी को जल्द से जल्द आउट करने की जरूरत है। अन्यथा वह कभी भी मैच का पासा पलट सकते हैं।
इस तरह मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, “टूर्नामेंट में हार्दिक जैसे कई खिलाड़ी हैं, वे प्रभावशाली खिलाड़ी हैं, खतरनाक खिलाड़ी हैं। आपको उन्हें जल्द से जल्द बाहर भेजने की आवश्यकता है क्योंकि यदि वह बीच में समय बिताते हैं, तो वे आपको चोट पहुंचाने वाले हैं।"
हार्दिक पांड्या के अलावा मुंबई इंडियंस के पास कीरोन पोलार्ड जैसे बल्लेबाज भी हैं। हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में अपनी बल्लेबाजी की बदौलत पोलार्ड ने मुंबई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा था। इन्हें रोकने के बारे में कोच टॉम मूडी ने कहा“हार्दिक को रोकने के लिए हमने प्लान तैयार कर लिए हैं। पोलार्ड एक और ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टी 20 मैचों के अंतिम ओवरों में परेशानी खड़ी कर सकते हैं।”
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की नजरें प्लेऑफ पर टिकी हुई हैं। मुंबई 12 मैचों में 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है वहीं हैदराबाद के 12 मैचों में 12 अंक हैं और वह चौथे स्थान पर है।
मुंबई की टीम आज के मैच में जीत हासिल करती है तो प्लेऑफ में उसका स्थान पक्का हो जायेगा। वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद इस मैच को जीतने के बाद प्लेऑफ के काफी करीब पहुंचन चाहेगी। हैदराबाद के भले ही 14 अंक हैं लेकिन उनका रनरेट सभी टीमों से काफी बेहतर है।
Latest Cricket News