आईपीएल की तीन बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस साल अपने खिताब को डिफेंड कर रही है। आईपीएल 2019 की लीग स्टेज चेन्नई सुपर किंग्स ने प्वॉइंट्स टेबल में 14 में से 9 मैच जीतकर 18 प्वॉइंट्स के साथ खत्म की। आज चेन्नई का मुकाबला पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस से होना है। आज जो टीम ये मुकाबला जीतेगी वो अपना फाइनल का टिकट काट लेगी, लेकिन चेन्नई के लिए यह थोड़ा मुश्किल दिखाई दे रहा है।
हर किसी खेल में कहा जाता है कि हर टीम अपने घर में शेर होती है। चेन्नई की टीम के साथ भी ऐसा ही चेन्नई सुपर किंग्स को चेन्नई में मात देना बहुत मुश्किल है, लेकिन जब इस टीम का सामना मुंबई इंडियंस से होता है तो यह टीम शेर से भीगी बिल्ली बन जाती है।
जी हां, सही पढ़ा। चेन्नई की टीम ने 2013 से चेन्नई में मुंबई के खिलाफ तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों ही मैच में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा है, वहीं दूसरी टीमों से चेन्नई के मुकाबलों की बात करें तो चेन्नई ने बाकी टीमों से यहां 19 मैच खेले हैं जिसमें से उन्होंने 18 मैच जीते हैं और मात्र 1 ही मैच हारा है। इन आंकड़ों को देख कर पता चलता है कि चेन्नई सुपर किंग्स पर चेन्नई में मुंबई की किस तरह का दबदबा है।
अगर आज चेन्नई को फाइनल का टिकट काटना है तो उन्हें इतिहास बदलना होगा। बता दें, पहला क्वालीफायर चेपोक में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं कल दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एलिमिनेटर मैच में विशाखापट्नम में एक दूसरे से भिड़ेंगी।
Latest Cricket News