आईपीएल 2019 की लीग स्टेज कल मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आखिरी मैच खेलकर खत्म हुई। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने केकेआर को 9 विकेट से करारी मात देकर प्लेऑफ में पहुंचने के उनके सपने को तोड़ दिया है। इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली और यह पारी उन्होंने अपनी बेटी समायरा को समर्पित की।
रोहित शर्मा ने केकेआर के खिलाफ अपना अर्धशतक पूरा करते ही बैट को अपने सीने से लगाया और दिखाया कि वह अपनी यह पारी अपनी बेटी को समर्पित करना चाह रहे थे, लेकिन जब उन्होंने यह पारी खेली तो उनकी बेटी सो रही थी।
Image Source : IPLT20.comRohit Sharma Dedicate his Half Century to daughter
रोहित ने मैच के बाद कहा ‘‘मेरी बेटी मुझे यहां हर मैच में खेलते देखने आ रही है। पहले मैं रन नहीं बना सका लेकिन आज बनाये तो वह सो गई थी।’’ मैच के बाद रोहित मैदान पर अपनी बेटी के साथ मस्ती करते हुए भी नजर आए।
उल्लेखनीय है, केकेआर को इस मैच में हराकर मुंबई की टीम प्वॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। मुंबई आईपीएल 2019 के पहले क्वालीफायर में चेन्नई से उसी के मैदान पर भिड़ेगी। केकेआर के इस मैच में हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को प्लेऑफ में जगह मिली है। हैदराबाद 8 मई को दिल्ली के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में भिड़ेगी।
Latest Cricket News