A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2019: कोच उपटन की देखरेख में राजस्थान रायल्स का तीन दिवसीय शिविर शुरू

IPL 2019: कोच उपटन की देखरेख में राजस्थान रायल्स का तीन दिवसीय शिविर शुरू

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले यह टीम का दूसरा अभ्यास शिविर है जो छह मार्च तक चलेगा। टीम के खिलाड़ी इस शिविर में मुख्य कोच पैडी उपटन और क्रिकेट प्रमुख जुबिन बरूचा की देखरेख में अभ्यास करेंगे। 

IPL 2019: कोच उपटन की देखरेख में राजस्थान रायल्स का तीन दिवसीय शिविर शुरू - India TV Hindi Image Source : IPL IPL 2019: कोच उपटन की देखरेख में राजस्थान रायल्स का तीन दिवसीय शिविर शुरू 

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के मद्देनजर राजस्थान रॉयल्स का तीन दिवसीय अभ्यास शिविर सोमवार से यहां के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शुरू हो गया जिसमें कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ टीम के भारतीय खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे। 

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले यह टीम का दूसरा अभ्यास शिविर है जो छह मार्च तक चलेगा। टीम के खिलाड़ी इस शिविर में मुख्य कोच पैडी उपटन और क्रिकेट प्रमुख जुबिन बरूचा की देखरेख में अभ्यास करेंगे। 

शिविर में रहाणे के अलावा जयदेव उनादकट, संजू सैमसन, स्टुअर्ट बिन्नी, धवल कुलकर्णी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ रियान पराग, शुभम रंजन, शशांक सिंह जैसे युवा खिलाड़ी भाग लेंगे। 

इसमें कृष्णप्पा गौतम, वरुण आरोन, श्रेयस गोपाल, प्रशांत चोपड़ा, राहुल त्रिपाठी, एस मिथुन, महिपाल लोमरोर, आर्यमान बिड़ला और मनन वोहरा भी शामिल होंगे। 
उपटन ने कहा, ‘‘ रॉयल्स की टीम के साथ लौटना शानदार है। टीम के खिलाड़ी ऊर्जावान हैं और प्रतिभाशाली हैं। ’’ 

Latest Cricket News