14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 से अधिक जवान शहीद हुए थे, इस वजह से प्रशासकों की समिति ने इस साल आईपीएल आईपीएल सेरेमनी को धूम-धाम से ना माने का फैसला लिया है। इस सेरेमनी में खर्च होने वाले पैसों को उन्होंने जवानों को डोनेट करने का ऐलान भी किया था।
बताया जा रहा है इस सेरेमनी को आयोजित करने के लिए 20 करोड़ रुपए की बड़ी राशि खर्ज की जाती थी। यह सभी रुपए जवानों को कुछ इस प्रकार डोनेट होंगे। 11 करोड़ रुपए भारतीय आर्मी को डोनेट होंगे, वहीं 7 करोड़ रुपए सीआरपीएफ के खाते में जाएंगे। इसी के साथ 1-1 करोड़ रुपए नेवी और ऐयर फोर्स को डोनेट होंगे।
सीओए चेयरमैन विनोद राय ने कहा, ‘‘महासंघ के तौर पर, हमें लगा कि आईपीएल का नियमित उद्घाटन समारोह नहीं कराया जाये। बल्कि हमने इस राशि को किसी अच्छे काम के लिये देने का फैसला किया जो हर किसी के दिल के करीब है।’’
वहीं उनकी सहयोगी डायना इडुल्जी ने कहा, ‘‘यह स्वागत योग्य कदम है और आंतकी हमले में जिन्होंने अपनी जान गंवायी उनके प्रति सम्मान को दर्शाता है। बीसीसीआई हमेशा राष्ट्रीय हित के प्रति संवेदनशील रहा है और जब भी जरूरत पड़ेगी इस तरह का योगदान करना जारी रखेगा। ’’
सीओए के सदस्य लेफ्टिनेंट थोडगे ने कहा, ‘‘हमारे लिये राष्ट्रीय हित सर्वोपरि है। हम पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों और लोगों की भावनायें समझते हैं। ’’
(With PTI Inputs)
Latest Cricket News