A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2019: मुंबई इंडियंस के खतरनाक स्पिनर राहुल चाहर ने किया खुलासा, चेन्नई के इस गेंदबाज को बताया प्रेरणास्त्रोत

IPL 2019: मुंबई इंडियंस के खतरनाक स्पिनर राहुल चाहर ने किया खुलासा, चेन्नई के इस गेंदबाज को बताया प्रेरणास्त्रोत

चाहर ने कहा कि जब उन्हें मदद की जरूरत पड़ती है, तो वह दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी स्पिनर ताहिर से मदद मांगते हैं और ताहिर उन्हें अपना सलाह देते हैं।

दीपक चाहर- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM दीपक चाहर, मुंबई इंडियंस 

मुंबई। आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के स्पिनर राहुल चाहर ने मौजूदा गेंदबाजों में चेन्नई सुपर किंग्स के लेग स्पिनर इमरान ताहिर को अपना प्रेरणास्रोत बताया है।

चाहर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होने वाले मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, "जब मैं छोटा था तब मैं शेन वार्न को बहुत देखता था। अब मैं इमरान ताहिर को देखता हूं। उनके पास बहुत सारी विविधताएं हैं। पिच और परिस्थितियों की परवाह किए बिना, वह जानते हैं कि कौन सी गेंद करनी है।"

चाहर ने कहा कि जब उन्हें मदद की जरूरत पड़ती है, तो वह दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी स्पिनर ताहिर से मदद मांगते हैं और ताहिर उन्हें अपना सलाह देते हैं। 

उन्होंने कहा, "मेरे पास उनका नंबर हैं, इसलिए जब भी मैं उनसे कुछ पूछता हूं तो वह हमेशा मेरी मदद करने के लिए आगे आते हैं। मैं टेस्ट मैच खेलने के लिए अंडर-19 टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गया था। वहां की परिस्थितियों की जानकारी लेने के लिए मैंने उन्हें कॉल किया और उन्होंने मेरी मदद की।" 

ताहिर के आईपीएल टीम के साथी तेज गेंदबाज दीपक चाहर और राहुल चाहर दोनों चचेरे भाई हैं। हालांकि राहुल चाहर का मानना है कि जब वे दोनों एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर होते हैं तो फिर वहां भाई-भतीजावाद कोई मायने नहीं रखता है।

राहुल चाहर ने कहा, "दीपक भैया के पिता ने हम दोनों को कोचिंग दी है, इसलिए वह हमेशा हमें फोन पर हमें बताते रहते हैं कि अगर जब आप दोनों मैदान पर एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर हो तो फिर पीछे मत हटना। आप मेरे छात्र हैं, इसलिए मेरा नाम खराब न करें, इसलिए हम जब एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर होते हैं तो रिश्तों के बारे में नहीं सोचते।" 

Latest Cricket News